ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

एक दशक बाद फिर से चर्चा में आई अमेरिकी सर्जन की किताब, बनी बेस्टसेलर

भारतीय अमेरिकी सर्जन पॉल कलानिथी के संस्मरण ने फिर से बेस्टसेलर का स्थान हासिल किया है। बता दें, अपनी पुस्तक के जरिए वह एक सार्थक जीवन बनाना चाहते थे और दुनिया में बदलाव लाना चाहते थे.

भारतीय अमेरिकी न्यूरोसर्जन पॉल कलानिथी का संस्मरण (Memoir) जो लगभग एक दशक पहले जारी किया गया था, इस सप्ताह न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलर लिस्ट में फिर से सामने आया है, जो जीवन, मृत्यु और अर्थ पर आधारित है.  बता दें, इस किताब को पॉल कलानिथी के जीवन के अंतिम महीनों में पूरा  किया गया था और 2016 में प्रकाशित हुई थी. उस समय वह 36 वर्ष के थे और उनका स्टेज IV फेफड़ों के कैंसर का इलाज चल रहा था. 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related