क्रिस्टी नोएम / REUTERS/Umit Bektas
अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने नेशनल गार्ड के दो जवानों पर हुए हमले के बाद सख्त रुख अपनाते हुए उन देशों पर फुल ट्रैवल बैन लगाने की मांग की है, जिन पर उन्होंने आरोप लगाया कि वे "कातिलों, परजीवियों और फ्री-लोडर्स" को अमेरिका भेज रहे हैं। यह बयान उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात के बाद दिया।
27 नवंबर को व्हाइट हाउस के करीब एक हमले में एक नेशनल गार्ड सदस्य की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जांच में सामने आया है कि यह हमला अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लाकनवाल ने किया था। इसी घटना के बाद नोएम ने सीमा और यात्रा प्रतिबंधों पर कड़े कदम उठाने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें- ट्रम्प की दो बीवियां प्रवासी रही हैं... शीला मूर्ति के बयान पर MAGA समर्थकों में गुस्सा
नोएम का भड़काऊ बयान
नोएम ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "मैं अभी राष्ट्रपति से मिलकर आई हूं। मैं उन सभी देशों पर पूर्ण ट्रैवल बैन की सिफारिश कर रही हूँ जो हमारे देश को कातिलों, परजीवियों और हक़ मांगने वाले लोगों से भर रहे हैं।" उन्होंने आगे लिखा, "हमारे पुरखों ने इस देश को खून, पसीने और आज़ादी के प्रति अटूट प्रेम से बनाया था—न कि विदेशी घुसपैठियों के लिए, जो हमारे हीरों को मारें, हमारे टैक्स को चूसें, या अमेरिकियों का हक छीनें।" अंत में उन्होंने कहा, "हमें उनकी ज़रूरत नहीं। एक भी नहीं।"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login