ADVERTISEMENTs

US-भारत के लिए एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने की जरूरत: अतुल केशप

अतुल केशप यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) के अध्यक्ष हैं। वे इससे पहले अमेरिकी राजनयिक रह चुके हैं।

GPS वेबिनार / YouTube/@UC San Diego School of Global Policy and Strategy

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के सैन डिएगो स्कूल ऑफ ग्लोबल पॉलिसी एंड स्ट्रैटेजी (GPS) के कार्यक्रम कार्यक्रम में टैरिफ वॉर की स्थिति पर केंद्रित रहा। इस दौरान यूएस टैरिफ वृद्धि के प्रभावों और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में एक पैनल चर्चा में टैरिफ वॉर का जिक्र करते हुए सेवानिवृत्त अमेरिकी राजनयिक अतुल केशप ने बड़ी बातें कहीं। 

यह कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया। इसमें पूर्व अमेरिकी राजनयिक अतुल केशप के अलावा  सेलेस्टा कैपिटल के प्रबंध भागीदार और केपीएमजी, भारत के पूर्व अध्यक्ष एवं सीईओ अरुण एम. कुमार, जीपीएस की डीन कैरोलिन फ्रायंड और प्रोफेसर काइल हैंडली भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र के प्रोफेसर और 21वीं सदी के भारत केंद्र के निदेशक अच्युत अध्वर्यु द्वारा किया गया।


 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related