ADVERTISEMENTs

चुनावी हिंसा से निपटेंगे नेशनल गार्ड्स, वॉशिंगटन में गवर्नर ने बनाई खास रणनीति

हाल ही में वैंकूवर शहर में ड्रॉप बॉक्स में आग लगाने की घटना में सैकड़ों मतपत्र नष्ट हो गए थे। कुछ और जगह भी ऐसी वारदातें हुई हैं।

वॉशिंगटन के गवर्नर जे इंसली ने चुनावी हिंसा से निपटने की खास रणनीति बनाई है। / REUTERS/Matt Mills McKnight/File Photo

अमेरिका में चुनाव की घड़ी आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस बीच चुनावी गड़बड़ियों और हिंसा का खतरा भी मंडरा रहा है। इसे देखते हुए वॉशिंगटन के गवर्नर ने नेशनल गार्ड्स को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

अमेरिका में इस वक्त सियासी गहमागहमी अपने चरम पर है। डेमोक्रेट और रिपब्लिकन प्रत्याशी आखिरी दौर में बाजी अपने पाले में करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर है। 

चुनावी विशेषज्ञों का आकलन है कि वॉशिंगटन स्टेट में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस आसानी से रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प को मात देने में कामयाब हो सकती है। यही वजह है कि हाल ही में कुछ जगहों पर मतपेटियों में आग लगाने की वारदातें हुई हैं।

हिंसा की इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए वॉशिंगटन राज्य के गवर्नर ने कहा है कि चुनाव संबंधी संभावित हिंसा को लेकर जताई जा रही चिंताओं को देखते हुए उन्होंने नेशनल गार्ड को स्टैंड-बाय पर रहने के लिए सक्रिय कर दिया है।

गवर्नर जे इंसली ने अपनी वेबसाइट पर बयान में कहा कि वैंकूवर शहर में ड्रॉप बॉक्स में आग लगाने की घटना में सैकड़ों मतपत्र नष्ट हो गए थे। 2024 के आम चुनाव से संबंधित हिंसा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की आशंका को लेकर सामान्य और विशिष्ट जानकारियों के आधार पर मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हम जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।

इस बीच मतदान की तारीख से पहले वोटिंग में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। फ्लोरिडा विश्वविद्यालय स्थित इलेक्शन लैब के अनुसार, वाशिंगटन में 20 लाख से अधिक मतदाता पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं।

Comments

Related