ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अमेरिका के लिए नई उम्मीद बनेंगे जेडी वेंस, भारतवंशी नेताओं ने जताया भरोसा

डॉ. संपत शिवांगी ने कहा कि अगर जेडी वेंस जीतते हैं तो वाइस प्रेसिडेंसी हाउस में एक और भारतीय अमेरिकी की पहुंच हो जाएगी। ओहायो kके सीनेटर नीरज अंतानी ने कहा कि सीनेटर वेंस ने ओहियो में बहुत अच्छा काम किया है। हमें उम्मीद है कि अब वह पूरे देश में ऐसा ही करेंगे। 

भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर संपत शिवांगी और ओहियो के सीनेटर नीरज अंतानी। / X @drsampat/@NirajAntani

भारतीय मूल के प्रख्यात अमेरिकी डॉक्टर संपत शिवांगी और ओहियो राज्य के सीनेटर नीरज अंतानी ने जेडी वेंस को रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत किया है और अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। 

डॉ. संपत शिवांगी ने कहा कि अगर जेडी वेंस जीतते हैं तो वाइस प्रेसिडेंसी हाउस में एक और भारतीय अमेरिकी की पहुंच हो जाएगी। जेडी की पत्नी उषा चिलुकुरी एक शानदार इंसान हैं। मेरा मानना है कि वेंस अमेरिका और शायद इस दुनिया के लिए नए विचार और उम्मीद लेकर लाएंगे।

डॉ. शिवांगी मानते हैं कि जेडी का समर्पण ट्रम्प को फिर से राष्ट्रपति चुनाव जिताने में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जेडी ओहियो से काफी वोट जुटा सकते हैं, आखिरकार ओहियो देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक जो है। बहुत साधारण परिवार से होने के नाते जेडी मध्यवर्ग और निम्न-मध्यम वर्ग के वोट ला सकते हैं। 

भारतवंशी डॉक्टर ने आगे कहा कि जेडी को उनके दादा-दादी ने उन्हें पाला है। उनके पास येल लॉ स्कूल की डिग्री भी है। वैसे भी सीनेटर होना कोई मजाक नहीं है। उनके पास क्षमता है। मुझे लगता है कि हमें उनका सम्मान करना चाहिए और हर तरह से समर्थन करना चाहिए।

सीनेटर नीरज ने भी खुशी जताई
ओहायो राज्य में भारतीय मूल के अमेरिकी सीनेटर नीरज अंतानी ने भी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सीनेटर वेंस के नामांकन पर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम सभी सीनेटर वेंस के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने को लेकर उत्साहित हैं। हम खुश हैं कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने उन्हें अपना रनिंग मेट चुना है। सीनेटर वेंस ने ओहियो में बहुत अच्छा काम किया है। हमें उम्मीद है कि अब वह पूरे देश में ऐसा ही करेंगे। 

ट्रम्प के प्रति अपना समर्थन दोहराते हुए नीरज ने कहा कि भारतीय अमेरिकी चिकित्सकों, होटल मालिकों को लेकर डेमोक्रेट्स की नीतियां अच्छी नहीं हैं। विदेश नीति का भी यही हाल है। हम अमेरिका भारत के बीच मजबूत संबंध चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह सब राष्ट्रपति ट्रम्प के कार्यकाल में ही हो सकता है। 
 

Comments

Related