3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक डलास में आयोजित होने वाली नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) इस साल अमेरिकी क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि लेकर आ रही है। लीग के दूसरे सीजन में अब तक के सबसे ज्यादा अमेरिकी खिलाड़ी पेशेवर स्तर पर खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारों के साथ मैदान साझा करेंगे।
यह भी पढ़ें- भारत के महान कवि मुत्तुस्वामी दीक्षित की 250वीं जयंती पर खास किताब रिलीज
इस साल का ‘10-over Sixty Strikes’ टूर्नामेंट यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास, डलास में होगा। प्रतियोगिता में छह टीमें भाग लेंगी: न्यूयॉर्क लायंस CC, शिकागो क्रिकेट क्लब, डलास लोनेस्टार्स CC, ह्यूस्टन जनरल्स, एटलांटा किंग्स CC और लॉस एंजेलेस वेव्स CC।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login