ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

'चकदा एक्सप्रेस' झूलन गोस्वामी को विशेष सम्मान देगा ईडन गार्डन, जनवरी में आयोजन

ईडन गार्डन्स इससे पहले सौरव गांगुली, पंकज रॉय और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया व विश्वनाथ दत्त आदि को भी सम्मानित कर चुका है।

महिलाओं के वनडे मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड झूलन गोस्वामी के नाम है। / Image - ICC

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कोलकाता का ईडन गार्डन महान क्रिकेटर झूलन गोस्वामी विशेष सम्मान देगा। स्टेडियम की ब्लॉक बी गैलरी का नाम भारत के पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम पर किया जाएगा। 

स्टैंड का उद्घाटन 22 जनवरी 2025 को भारत और इंग्लैंड के बीच पहले महिला T20 इंटरनेशनल के दौरान किया जाएगा। यह देश में महिला क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान भारतीय क्रिकेट पर झूलन गोस्वामी के प्रभाव का जश्न मनाया जाएगा। इस दौरान टीम के पूर्व साथी, क्रिकेटरों और बड़ी संख्या प्रशंसकों के मौजूद रहेंगे। 

महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मानी जाने वाली झूलन गोस्वामी ने 20 साल के करियर के बाद दो साल पहले संन्यास ले लिया था। महिलाओं के एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम है। उन्होंने 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशननल में 355 विकेट लिए हैं।

'चकदा एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर झूलन गोस्वामी भारत और विश्व में महिला क्रिकेटरों के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। संन्यास लेने के बाद वह बंगाल की महिला सीनियर टीम के संरक्षक के रूप में काम कर रही हैं। उन्होंने महिला प्रीमियर लीग में भी योगदान दिया है।

ईडन गार्डन्स इससे पहले भी कई क्रिकेटरों को इस तरह सम्मान दे चुका है। झूलन से पहले सौरव गांगुली, पंकज रॉय और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और विश्वनाथ दत्त के नाम पर भी वहां स्टैंड हैं।

Comments

Related