भारत में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म Dream11 ने सरकार द्वारा ऑनलाइन सट्टेबाजी पर बैन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य स्पॉन्सर बनने वाला सौदा रद्द कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार यह सौदा $43.6 मिलियन का था।
भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म Dream11 जुलाई 2023 में पुरुष और महिला टीमों का मुख्य स्पॉन्सर बना था। इसके लोगो को खिलाड़ियों के जर्सी पर प्रिंट किया गया था। Dream11 कई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीमों का भी स्पॉन्सर है।
पिछले सप्ताह, भारतीय संसद ने ऑनलाइन गेमिंग को नियंत्रित करने वाला बिल पास किया, जिसमें ऐसे गेम ऑफर करने और वित्तपोषित करने वालों को पांच साल तक की जेल हो सकती है।
यह भी पढ़ें- भारत किसी के दबाव में नहीं आएगा, टैरिफ पर US से तनाव के बीच फिर बोले पीएम मोदी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, Dream11 के प्रतिनिधियों ने BCCI के मुख्य कार्यकारी Hemang Amin से मुलाकात कर टीम के प्रायोजन से हटने की जानकारी दी। इसके परिणामस्वरूप टीम के लिए एशिया कप के दौरान Dream11 अब स्पॉन्सर नहीं रहेगी। BCCI जल्द ही नई टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। टी20 एशिया कप 9 सितंबर को UAE में शुरू होगा। BCCI के एक अधिकारी ने Sportstar को बताया, एशिया कप के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन हम विकल्प तलाश रहे हैं।
Dream11 कैरेबियन प्रीमियर लीग और ऑस्ट्रेलिया की Big Bash League का भी आधिकारिक पार्टनर है। सरकार ने कहा कि सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के तेजी से फैलने से युवाओं में आर्थिक परेशानियां, लत और यहां तक कि आत्महत्या जैसी समस्याएं बढ़ रही थीं। इसके अलावा यह धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण से भी जुड़ा पाया गया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login