ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

IND vs ENG चौथा टेस्ट: पंत की जुझारू फिफ्टी के बाद इंग्लिश ओपनर्स की तूफानी शुरुआत

भारत फिलहाल पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से पीछे है और ओल्ड ट्रैफर्ड में कभी टेस्ट नहीं जीत पाया है। ऐसे में भारत को सीरीज़ बचाने के लिए इतिहास रचना होगा।

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक / X/ ICC

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन और दूसरे दिन की शुरुआत में कई अहम मोड़ देखने को मिले। भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने चाय तक बिना विकेट गंवाए 77 रन बना लिए।

इंग्लैंड की आक्रामक शुरुआत
ओपनर ज़ैक क्रॉली (84) और बेन डकेट (43*) ने इंग्लैंड को तेज शुरुआत दिलाई। खासतौर पर डकेट ने डेब्यूटेंट अंशुल कम्बोज की पहली ही ओवर में तीन चौके जड़े। मोहम्मद सिराज और कम्बोज दोनों महंगे साबित हुए और इंग्लैंड ने पहले 14 ओवर में तेजी से रन बटोरे। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने क्रॉली के रूप में पहला विकेट गंवाया। रविंद्र जडेजा को सफलता मिली।

स्टोक्स की घातक गेंदबाजी
इससे पहले भारत की पारी के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 24 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट झटके। यह उनका 2017 के बाद पहला टेस्ट फाइव-फॉर है। उन्होंने शार्दुल ठाकुर (41), वॉशिंगटन सुंदर (27) और अंशुल कम्बोज (0) को आउट किया।

यह भी पढ़ें- IIT इंदौर में दो नए स्कूल शुरू, जलवायु और हेल्थकेयर पर फोकस

पंत की हिम्मत को सलाम
विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने चोट के बावजूद हिम्मत दिखाते हुए 54 रनों की जुझारू पारी खेली। बुधवार को एक यॉर्कर पर चोटिल होकर 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद गुरुवार को वह फिर मैदान पर उतरे। उन्होंने 69 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, जिसमें जोफ्रा आर्चर पर लगाया गया एक शानदार छक्का भी शामिल था। अंततः आर्चर ने ही उन्हें बोल्ड किया।

भारत की पारी का हाल
भारत ने दिन की शुरुआत 264/4 से की लेकिन जल्द ही रविंद्र जडेजा (20) को जोफ्रा आर्चर ने चलता किया। ठाकुर और पंत ने कुछ देर तक मोर्चा संभाला, लेकिन स्टोक्स और आर्चर की धारदार गेंदबाज़ी ने भारत को 358 पर समेट दिया। आर्चर को 3 और क्रिस वोक्स को 1 विकेट मिला।

इतिहास के खिलाफ स्टोक्स का दांव
इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट इतिहास के लिहाज से जोखिम भरा था, क्योंकि यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने वाली कोई टीम आज तक टेस्ट मैच नहीं जीती है।

Comments

Related