ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

दिव्या देशमुख ने जीता शतरंज वर्ल्ड चैंपियनशिप, बनीं भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर

इस जीत के साथ दिव्या न केवल वर्ल्ड कप चैंपियन बनीं, भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर भी बन गई हैं।

दिव्या देशमुख / x/@narendramodi

भारत की युवा शतरंज सनसनी दिव्या देशमुख ने इतिहास रचते हुए FIDE महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया है। सोमवार को जॉर्जिया के बाटुमी में हुए फाइनल टाई-ब्रेकर मुकाबले में उन्होंने कोनेरु हम्पी को 2.5-1.5 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

इस जीत के साथ दिव्या न केवल वर्ल्ड कप चैंपियन बनीं, बल्कि उन्होंने अपना अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म भी पूरा कर लिया, जिससे वह भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर बन गई हैं। इस जीत के साथ दिव्या देशमुख, कोनेरु हम्पी, आर. वैशाली और हरिका द्रोणावल्ली के बाद भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर बन गई हैं।

हम्पी की एक चूक बनी निर्णायक
फाइनल की दो क्लासिकल गेम्स के बाद स्कोर 1-1 की बराबरी पर था। टाई-ब्रेकर मुकाबले में हम्पी द्वारा एक गलत चाल – f पॉन को कैप्चर करना – खेल का रुख बदल गया और दिव्या ने इसे भुनाकर जीत अपने नाम की।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related