ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी, लॉस एंजेलिस में होंगे टी20 टूर्नामेंट

लॉस एंजेलिस ओलंपिक में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट होंगे।

128 साल के बाद ये पहला मौका होगा, जब क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी हो रही है। / Image X @iocmedia)

लॉस एंजेलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इसकी पुष्टि कर दी है। 128 साल के बाद ये पहला मौका होगा, जब क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होगी। इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था।  

लॉस एंजेलिस ओलंपिक में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट होंगे। इसमें हर वर्ग की छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे और प्रत्येक वर्ग (पुरुष/महिला) के लिए कुल 90 खिलाड़ियों को कोटा दिया गया है।  

ये भी देखें - मेक इन इंडिया को उड़ान: एयरबस ने महिंद्रा से किया समझौता

क्रिकेट के अलावा लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वैश को भी शामिल किया गया है। हालांकि क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल और मैचों के स्थान अभी तय नहीं हुए हैं।  

आईओसी ने क्रिकेट की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता को देखते हुए इसे ओलंपिक में शामिल करने का फैसला किया है। इससे पहले 1998 के कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष क्रिकेट खेला गया था जबकि महिला क्रिकेट ने 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू किया था। 2010, 2014, 2023 के एशियन गेम्स में भी क्रिकेट खेला गया था।  

इस वक्त भारत पुरुष टी20 का विश्व चैंपियन है जबकि न्यूजीलैंड महिला टी20 विश्व चैंपियन है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के 12 पूर्ण सदस्य और 94 संबद्ध सदस्य देश हैं लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि कौन-सी छह टीमें ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी।  

ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने से अमेरिका जैसे नए बाजारों में इस खेल को व्यापक पहचान मिलने की उम्मीद है। खेल प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट का जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। 



Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video