Operation Sindoor के बीच India पर 6 देशों से हुआ था Cyber Attack
May 2025 35 views 01 Min 52 Sec
जब भारत के वीर जवान ऑपरेशन सिंदूर के तहत दुश्मन के आतंकी ठिकानों को तबाह कर रहे थे, उसी समय भारत पर एक और मोर्चे से हमला हुआ—साइबर वॉरफेयर का मोर्चा। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह संगठित हमला पाकिस्तान, तुर्किये, बांग्लादेश, मलेशिया और इंडोनेशिया से जुड़े हैकर्स और हैक्टिविस्ट्स द्वारा किया गया, जिन्हें चीन का परोक्ष समर्थन प्राप्त था।