Trump को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने क्यों सुनाई खरी खोटी?
May 2025 55 views 01 Min 34 Sec
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान की भारत में जमकर आलोचना हो रही है, जिसमें उन्होंने यूएस की दृष्टि में भारत और पाकिस्तान को समान बताया और कश्मीर मुद्दे पर फिर से स्पष्ट कुछ कहने से किनारा किया। यूएस राष्ट्रपति ने ऐसे में समय में पाकिस्तान की तुलना भारत से की है, जब आतंक के सफाए के लिए वैश्विक समुदाय भारत की ओर देख रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएस के राष्ट्रपति के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्रंप को निशाने पर लिया। थरूर ने यहां तक कह डाला कि भारत और पाकिस्तान की सीमा पर सीजफायर में अमेरिका की मध्यस्थता की कोई जरूरत नहीं थी।