ADVERTISEMENTs

MIT ने कृपा वाराणसी को बनाया देशपांडे सेंटर का नया डायरेक्टर

कृपा वाराणसी ने लिक्विग्लाइड और इनफिनाइट कूलिंग समेत 6 कंपनियों की सह-स्थापना की है।

प्रोफेसर कृपा वरनासी / Image : MIT

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने प्रोफेसर कृपा वाराणसी को देशपांडे सेंटर फॉर टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन का नया फैकल्टी डायरेक्टर नियुक्त किया है। 

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर कृपा वाराणसी अब इस सेंटर की कमान संभालेंगे। यह सेंटर MIT के छात्रों और शोधकर्ताओं को अत्याधुनिक तकनीकों को लैब से बाजार तक पहुंचाने में मदद करता है। 

ये भी देखें - भारतीय-अमेरिकी डॉ. शबाना परवेज को मिला प्रतिष्ठित 'पॉल हैरिस फेलो अवार्ड'

नई भूमिका में वह एंजेला कोहलर की जगह लेंगे जो अब MIT में हेल्थ एंड लाइफ साइंसेज कोलैबोरेटिव की फैकल्टी लीड के तौर पर काम करेंगी। 

MIT स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन अनंत पी. चंद्रकासन ने कहा कि कृपा वाराणसी ने इंटरफेशियल साइंस, थर्मल फ्लूइड्स, इलेक्ट्रो केमिकल सिस्टम्स और एडवांस्ड मटीरियल्स जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके स्टार्टअप्स का व्यापक प्रभाव देखना वाकई प्रेरणादायक है।  

साल 2002 में देश और जयश्री देशपांडे के दान से स्थापित इस सेंटर ने शुरुआती चरण के टेक स्टार्टअप्स को फंडिंग और मार्केट एक्सेस देकर कई सफल कंपनियों को जन्म दिया है। जब यह सेंटर बना था तब कृपा वाराणसी MIT के छात्र थे। उन्होंने कहा कि इस सेंटर ने मेरे उद्यमशीलता के सफर को प्रेरित किया है। यहां से निकली कंपनियों ने इंडस्ट्री को बदलकर रख दिया है। 

2009 से MIT की फैकल्टी में शामिल कृपा वाराणसी ने लिक्विग्लाइड और इनफिनाइट कूलिंग समेत 6 कंपनियों की सह-स्थापना की है। उन्हें शोध और मेंटरशिप के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं। 

Comments

Related