अमेरिकन स्किन एसोसिएशन (ASA) ने साल 2025 के लिए अपने रिसर्च ग्रांट्स का ऐलान कर दिया है। इस बार 15 रिसर्चरों को सम्मानित किया गया है। इनमें तीन भारतीय मूल की छात्राओं ने भी जगह बनाई है। ये हैं – सलोनी पटेल, जान्हवी मेहता और माया देशमुख।
सलोनी पटेल का रिसर्च
सलोनी पटेल जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से जुड़ी हैं। उन्हें Mulvaney Family Foundation Medical Student Grant in Vitiligo दिया गया है। वह त्वचा की बीमारी लूपस और उससे जुड़ी दिल की बीमारियों पर रिसर्च कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय-अमेरिकी दंपती ने अर्कांसस विश्वविद्यालय को दिया 10 लाख डॉलर का दान
जान्हवी मेहता का काम
जान्हवी मेहता माउंट सिनाई स्थित आइकान स्कूल ऑफ मेडिसिन की छात्रा हैं। उन्हें Medical Student Grant in Melanoma मिला है। वह मशीन लर्निंग तकनीक की मदद से मेलानोमा (एक तरह का स्किन कैंसर) की शुरुआती पहचान पर काम कर रही हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login