ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

IIT दिल्ली के तीन भारतीय-अमेरिकी पूर्व छात्रों को ग्लोबल सम्मान

कॉर्पोरेट एक्सीलेंस श्रेणी में अजय गुप्ता और शोनाली गुप्ता को, जबकि अकादमिक और वैज्ञानिक अनुसंधान श्रेणी में राजीव गुप्ता को सम्मान मिला।

IIT दिल्ली / IIT Delhi

26 अप्रैल को IIT दिल्ली के वार्षिक आम सभा (AGM) में ‘ग्लोबल एल्युमनी रेकग्निशन अवॉर्ड 2025’ (GARA) से तीन भारतीय-अमेरिकी पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया।

कॉर्पोरेट एक्सीलेंस श्रेणी में अजय गुप्ता और शोनाली गुप्ता को, जबकि अकादमिक और वैज्ञानिक अनुसंधान श्रेणी में राजीव गुप्ता को सम्मान मिला।

सम्मान पाने वाले छात्र
अजय गुप्ता (B.Tech, 1985) हेल्थकेयर सेक्टर में 30 साल के अनुभव के साथ मैकिन्से के सीनियर पार्टनर रहे हैं। शोनाली गुप्ता (B.Tech, 2002) वॉल स्ट्रीट पर दो दशकों तक नेतृत्व कर चुकी हैं और वित्तीय विविधता की मुखर पैरोकार हैं।

यह भी पढ़ें- गुजरात से न्यूयॉर्क तक: सनातन कदाकिया की हॉलीवुड में सफलता की कहानी

राजीव गुप्ता (B.Tech, 1982), कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर हैं और कंप्यूटिंग रिसर्च में अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके हैं।

सामाजिक कार्य और संग्रहालय विज्ञान में योगदान के लिए विनोद डैनियल (भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई) को भी सम्मानित किया गया, जो इंडिया विजन इंस्टीट्यूट के CEO हैं।

Comments

Related