ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतीय-अमेरिकी डॉ. रितु राजू साउथ सेंट्रल कॉलेज की प्रेसिडेंट नियुक्त

उच्च शिक्षा में 20 साल से अधिक का अनुभव रखने वाली राजू रणनीतिक लीडरशिप और कैंपस में समावेशी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए चर्चित हैं।

राजू इस वक्त विस्कॉन्सिन के गेटवे टेक्निकल कॉलेज में प्रेसिडेंट और सीईओ हैं। / Courtesy Image

मिनेसोटा के स्टेट कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीज बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने डॉ. रितु राजू को साउथ सेंट्रल कॉलेज का नया प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा।  

राजू इस वक्त विस्कॉन्सिन के गेटवे टेक्निकल कॉलेज में प्रेसिडेंट और सीईओ हैं। उनकी लीडरशिप में संस्थान ने लगातार पांच सेमेस्टर तक डबल डिजिट में नामांकन वृद्धि दर्ज की है। 

ये भी देखें - भारतवंशी कार्तिक अय्यप्पन कैपेला यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल

मिनेसोटा के स्टेट चांसलर स्कॉट ओल्सन ने कहा कि रितु राजू ने साउथ सेंट्रल कॉलेज और उसके मिशन में उल्लेखनीय योगदान दिया है। छात्रों की सेवा और स्थानीय कारोबारी समुदाय के साथ मिलकर वर्कफोर्स की जरूरतों को पूरा करने की उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट रही है। 

उच्च शिक्षा में 20 साल से अधिक का अनुभव रखने वाली राजू रणनीतिक लीडरशिप और कैंपस में समावेशी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए चर्चित हैं। इससे पहले वह टैरेंट काउंटी कॉलेज टेक्सास में अकेडमिक अफेयर्स की वाइस प्रेसिडेंट रह चुकी हैं। 

ह्यूस्टन कम्युनिटी कॉलेज में उन्होंने बाइलिंगुअल मशीनिंग, 3डी प्रिंटिंग और मेक्ट्रोनिक्स में इनोवेटिव प्रोग्राम का नेतृत्व किया है। राजू ने भारत की बैंगलोर यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन डाउनटाउन से स्नातक करने के बाद सैम ह्यूस्टन स्टेट यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया है और टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि ली है।

Comments

Related