ADVERTISEMENTs

महिलाओं की मिडलाइफ चुनौतियों पर रेशमा सौजानी का पॉडकास्ट TIME के टॉप 10 में

रेशमा सौजानी का पॉडकास्ट, 'माय सो-कॉल्ड मिडलाइफ' को TIME के 2024 के 10 बेस्ट पॉडकास्ट्स की लिस्ट में आठवें नंबर पर रखा गया है। इस शो को महिलाओं की मिडलाइफ चुनौतियों और उसके समाधान पर बात की गई है।

भारतीय मूल की अमेरिकन एक्टिविस्ट और 'गर्ल्स हू कोड' की फाउंडर हैं रेशमा सौजानी। / mage- Lemonada Media

भारतीय मूल की अमेरिकन एक्टिविस्ट और 'गर्ल्स हू कोड' की फाउंडर रेशमा सौजानी का पॉडकास्ट, 'माय सो-कॉल्ड मिडलाइफ' को TIME के 2024 के 10 बेस्ट पॉडकास्ट्स की लिस्ट में आठवें नंबर पर रखा गया है। इस शो को महिलाओं की मिडलाइफ चुनौतियों पर खुलेआम बात करने और इस उम्र में आने वाली समस्याओं को हैंडल करने के प्रैक्टिकल सुझाव देने के लिए काफी तारीफ मिली है।

लेमोनेडा मीडिया के साथ मिलकर बनाया गया 'माय सो-कॉल्ड मिडलाइफ' जीवन की इस अवधि से जुड़े संकटों, बोरियत और बेचैनी पर बात करता है। इसमें शुरुआती मेहमानों में जूलिया लुईस-ड्रेफस, अर्थशास्त्री एमिली ओस्टर और सुप्रीम कोर्ट जस्टिस केतंजी ब्राउन जैक्सन शामिल हैं। यह वह वक्त होता है जब बच्चे घर छोड़ रहे होते हैं, खुद का करियर रुक जाता है और शरीर में बदलाव होने लगते हैं। मेहमान इस मुश्किल दौर से गुजरने में मदद करने के सुझाव देते हैं।

TIME मैगजीन के मुताबिक, सौजानी ने अपने साथी लेमोनेडा पॉडकास्टर जूलिया लुईस-ड्रेफस से टिप्स लिए हैं, जिनके पॉडकास्ट में 70 साल और उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं की बातें हैं। लेकिन TIME के मुताबिक, सौजानी के शो में लगभग मिन्नत भरी कमजोरी है, क्योंकि वो जिंदगी की मुश्किलों से निपटने और आगे बढ़ने के बारे में सलाह मांग रही हैं। यह खबर शेयर करते हुए सौजानी ने एक बयान में कहा, यह वाकई सबसे अच्छा तोहफा है। इस बात की पहचान है कि मिडलाइफ में महिलाओं को आखिरकार वह ध्यान मिल रहा है जिसकी वह हकदार हैं।'

उन्होंने कहा, 'हालांकि मैं अभी भी काम कर रही हूं, लेकिन मुझे सुनने वालों के पूरे समुदाय के साथ इस यात्रा पर जाने में बहुत खुशी हो रही है। इस सफर में साथ रहने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि यह आपकी जितनी मदद करेगा, उतनी ही मेरी भी करेगा।' 99 परसेंट इनविजिबल जैसे पुराने और फेमस प्रोग्राम्स के साथ पहचाना जाने वाला सौजानी का पॉडकास्ट महिलाओं की आवाज और अनुभवों को उजागर करने के लिए उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को दिखाता है।

 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related