ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतवंशी अमेरिकी डॉ. राहुल शाह इस फाउंडेशन के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व सीईओ बने

राहुल शाह ने बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन से बीए/एमडी किया है। वह टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में ओटोलरींगोलॉजी के रेजीडेंट डॉक्टर रहे हैं।

राहुल शाह फिलहाल चिल्ड्रन नेशनल हॉस्पिटल बेस्ड स्पेशलिटीज सेंटर में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं। / Image – X/ AAOHNS

भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर राहुल के. शाह को अमेरिकन एकेडमी ऑफ ओटोलरींगोलॉजी - हेड एंड नेक सर्जरी एंड इट्स फाउंडेशन (AAO-HNS/F) का एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व सीईओ नियुक्त किया गया है। 

राहुल शाह आधिकारिक रूप से इस साल दिसंबर में अपना पदभार संभालेंगे। वह जेम्स सी. डेनेनी तृतीय की जगह लेंगे, जो एक दशक की सेवा के बाद रिटायर हो रहे हैं। 

शाह ने अपनी नई भूमिका के लिए उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि निदेशक मंडल द्वारा सदस्यों की बेहतर सेवा के लिए मेरी विशेषज्ञताओं का इस्तेमाल करने के लिए चुना जाना एक बड़ा सम्मान है। मैं स्वास्थ्य देखभाल की जटिल समस्याओं को दूर करके सदस्यों के साथ साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए उत्साहित हूं। 

एएओ-एचएनएस/एफ के अध्यक्ष डगलस डी. बैकस ने राहुल शाह की नियुक्ति की घोषणा करते हुए उनके विशेषता और गतिशील नेतृत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति हमारे संगठन के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। हमें विश्वास है कि शाह अपने गतिशील नेतृत्व और एकजुटता से भविष्य में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

राहुल शाह फिलहाल चिल्ड्रन नेशनल हॉस्पिटल बेस्ड स्पेशलिटीज सेंटर में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं और 17 डिवीजनों व संस्थानों की देखरेख करते हैं। 2021 में नियुक्ति के बाद से उन्होंने कई रणनीतिक अभियानों की अगुआई की है और इनोवेटिक तरीके अपनाएं हैं। 

इससे पहले, राहुल बच्चों की राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली के उपाध्यक्ष, मुख्य गुणवत्ता व सुरक्षा अधिकारी रह चुके हैं। चिल्ड्रन नेशनल मेडिकल सेंटर में उन्होंने मेडिकल स्टाफ प्रेसिडेंट, एसोसिएट सर्जन इन चीफ और पेरीऑपरेटिव सर्विसेज के मेडिकल डायरेक्टर जैसी भूमिकाएं भी निभाई हैं। 

राहुल शाह ने बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन से बीए/एमडी किया है। वह टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में ओटोलरींगोलॉजी के रेजीडेंट डॉक्टर रहे हैं। इसके अलावा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के चिल्ड्रन हॉस्पिटल बोस्टन में पीडियाट्रिक ओटोलरींगोलॉजी फेलोशिप और जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी हेल्थकेयर प्रोग्राम से एमबीए भी किया है। 

Comments

Related