ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

प्रोफेसर अंजलि गोस्वामी बनेंगी ब्रिटेन की नई चीफ साइंटिफिक एडवाइजर

नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम की रिसर्च लीडर रहीं अंजलि गोस्वामी 1 जुलाई 2025 से DEFRA में प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार का पद संभालेंगी।

प्रोफेसर अंजलि गोस्वामी /

ब्रिटेन सरकार ने प्रोफेसर अंजलि गोस्वामी को अपने पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों के विभाग (Defra) की नई चीफ साइंटिफिक एडवाइजर नियुक्त किया है। वे 1 जुलाई 2025 से अपना कार्यभार संभालेंगी और प्रोफेसर गिडियन हेंडरसन का स्थान लेंगी, जिन्होंने यह पद छह वर्षों तक संभाला।

फिलहाल नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में इवोल्यूशनरी बायोलॉजी की रिसर्च लीडर के रूप में कार्यरत गोस्वामी, कशेरुकी जीवों के विकास और पर्यावरणीय बदलाव के जैवविविधता पर प्रभाव पर अपने शोध के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानी जाती हैं। वे रॉयल सोसाइटी की फेलो और लिनेयन सोसाइटी ऑफ लंदन की पूर्व अध्यक्ष भी रही हैं।

गोस्वामी ने कहा, "इस महत्वपूर्ण समय में Defra से जुड़कर मुझे खुशी हो रही है। आज जब पर्यावरणीय गिरावट और जलवायु परिवर्तन के असर हमारे जीवन में प्रत्यक्ष दिख रहे हैं, विज्ञान हमारे सामने समाधान प्रस्तुत कर रहा है—चाहे वह जल स्रोतों की सफाई हो, प्रकृति की बहाली या खाद्य आपूर्ति की वैश्विक चुनौतियों से सुरक्षा।"

यह भी पढ़ें-  पॉडकास्टर जय शेट्टी होंगे प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में क्लास डे सेरेमनी के मुख्य वक्ता

Defra की परमानेंट सेक्रेटरी तमारा फिंकेलस्टीन ने उनकी नियुक्ति पर कहा, "प्रोफेसर गोस्वामी विज्ञान के क्षेत्र में गहरा अनुभव और नेतृत्व लाती हैं। उनका योगदान सरकार की वैज्ञानिक नीतियों को और सशक्त करेगा।"

ब्रिटेन के पर्यावरण सचिव स्टीव रीड ने भी उनका स्वागत करते हुए कहा कि प्रकृति संरक्षण, खाद्य सुरक्षा और रोगों से बचाव जैसे प्रमुख क्षेत्रों में वैज्ञानिक सलाह अहम भूमिका निभाती है, और प्रो. गोस्वामी के साथ काम करने को लेकर वे उत्साहित हैं।

पूर्व मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. हेंडरसन ने गोस्वामी पर भरोसा जताते हुए कहा, "अंजलि विज्ञान और विश्लेषण को Defra के कामकाज का केंद्र बनाए रखेंगी। वे एक उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान करेंगी।"

Comments

Related