ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी ने भारतीय मूल के दो छात्रों को दिया विशेष सम्मान, ये है वजह

राम नारायणन और अक्षत अग्रवाल को यह सम्मान मिलना प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की छात्रों में अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दर्शाता है।

ओपनिंग एक्सरसाइज के दौरान प्रिंसटन में सम्मानित किए गए स्टूडेंट्स। / Image - Matthew Raspanti/ Princeton University

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी ने भारतीय मूल के दो स्नातक छात्र राम नारायणन और अक्षत अग्रवाल को शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया है। 

कॉलेज के डीन माइकल डी गॉर्डिन ने बधाई देते हुए कहा कि इन छात्रों ने अकादमिक उपलब्धि हासिल करने के अलावा कला मिशन में भी दिल से हिस्सा लिया है। अपने और पूरे समुदाय की तरफ से मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनकी निरंतर सफलता की कामना करता हूं।

नारायणन स्कार्सडेल न्यूयॉर्क में प्रथम वर्ष के छात्र हैं। उन्हें प्रतिष्ठित फ्रेशमैन फर्स्ट ऑनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सालाना पुरस्कार प्रथम वर्ष के ऐसे छात्र को दिया जाता है जिसने असाधारण शैक्षणिक प्रदर्शन किया हो। 

नारायणन को 2024 का मैनफ्रेड पायका मेमोरियल फिजिक्स पुरस्कार भी मिला है। वह प्रिंसटन सोसाइटी ऑफ फिजिक्स स्टूडेंट्स, प्रिंसटन स्टूडेंट्स इन क्वांटम के सक्रिय सदस्य और कम्युनिटी एक्शन लीडर भी हैं। वह न्यू कॉलेज वेस्ट के भी मेंबर हैं। नारायणन ने ब्रोंक्स में होरेस मान स्कूल से पढ़ाई की है। 

अक्षत अग्रवाल प्रिंसटन न्यूजर्सी के जूनियर छात्र हैं। उन्हें एक अन्य छात्र के साथ जॉर्ज बी वुड लिगेसी सोफोमोर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार जूनियर वर्ग के ऐसे छात्र को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है जिसने अपने द्वितीय वर्ष के दौरान उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि का प्रदर्शन किया हो। 

अक्षत अग्रवाल ने गणित और कंप्यूटर साइंस दोनों में स्नातक पाठ्यक्रम सहायक के रूप में अकादमिक योगदान दिया है। वह पढ़ाई से इतर भी एक्टिव हैं। वह छात्रों द्वारा संचालित ग्रुप बिजनेस टुडे के प्रेसिडेंट और प्रिंसटन अंडरग्रेजुएट कैपिटल पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक हैं।

नारायणन और अग्रवाल को यह सम्मान मिलना प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के छात्रों में अकादमिक उत्कृष्टता और बौद्धिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Comments

Related