ADVERTISEMENTs

ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी ने रवि बेल्लमकोंडा को कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रोवोस्ट नियुक्त किया

बेल्लमकोंडा अपनी नई जिम्मेदारी में ओहियो स्टेट के सभी एकेडमिक प्रोग्राम्स और इनिशिएटिव्स की देखभाल करेंगे। यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी के साथ ही, सभी 15 एकेडमिक कॉलेजों के डीन भी उनको रिपोर्ट करेंगे। बेल्लामकोंडा को उनकी असाधारण उपलब्धियों की वजह से कई सम्मान मिल चुके हैं।

भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर रवि वी. बेल्लमकोंडा / osu.edu

ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी ने भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर रवि वी. बेल्लमकोंडा को अपना नया कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रोवोस्ट नियुक्त किया है। ये नियुक्ति 14 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी। इस नियुक्ति को ट्रस्टी बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है।बेल्लमकोंडा एक बायोमेडिकल इंजीनियर और एकेडमिक लीडर भी हैं। वह फिलहाल एमोरी यूनिवर्सिटी ( Emory University) में प्रोवोस्ट और कार्यकारी उपाध्यक्ष (एकेडमिक अफेयर्स) के पद पर हैं। 

ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट वाल्टर 'टेड' कार्टर जूनियर ने कहा, 'डॉ. बेल्लमकोंडा के पास रिसर्च, टीचिंग और लीडरशिप में बेहतरीन रेकाॅर्ड है। ये उनको हमारे एकेडमिक मिशन को आगे बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन चॉइस बनाता है। उनकी सोच और एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए समर्पण हमारे भविष्य के लिए स्ट्रेटेजिक विजन को आकार देने में बहुत जरूरी होगा।' 

बेल्लमकोंडा अपनी नई जिम्मेदारी में ओहियो स्टेट के सभी एकेडमिक प्रोग्राम्स और इनिशिएटिव्स की देखभाल करेंगे। यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी के साथ ही, सभी 15 एकेडमिक कॉलेजों के डीन भी उनको रिपोर्ट करेंगे। अध्यक्ष की कैबिनेट के मेंबर के रूप में, वह वेक्सनर मेडिकल सेंटर और यूनिवर्सिटी के अन्य मुख्य डिपार्टमेंट्स के प्रमुख के साथ भी काम करेंगे। 

बेल्लमकोंडा के करियर में काफी बड़ी उपलब्धियां हैं। उन्होंने Emory यूनिवर्सिटी में इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च और फैकल्टी रिक्रूटमेंट को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है। वहां उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ह्यूमैनिटीज जैसे क्षेत्रों में नई पहलें शुरू की थीं। ड्यूक यूनिवर्सिटी में उनके काम का भी अच्छा नतीजा देखा गया। वहां उन्होंने प्रैट स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन के तौर पर काम किया। इस दौरान उनकी अगुवाई में सालाना रिसर्च फंडिंग $68 मिलियन से बढ़कर $100 मिलियन से ज्यादा हो गई। इसके साथ ही 'ड्यूक क्वांटम सेंटरश् और श्सेंटर फॉर एडवांस्ड जीनोमिक टेक्नोलॉजीजश् की स्थापना भी उनकी उपलब्धियों में शामिल है।

बेल्लामकोंडा को उनकी असाधारण उपलब्धियों की वजह से कई सम्मान मिल चुके हैं। इनमें नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ डायरेक्टर ट्रांसफॉर्मेटिव रिसर्च अवॉर्ड भी शामिल है। उनकी लैब ने 'ट्यूमर मोनोरेल डिवाइस' का विकास किया है। यह ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि है। इसके लिए उनकी लैब को यूएस. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की तारीफ़ भी मिली है। वह 'एक्सवेड बायोसाइंस' के साइंटिफिक फाउंडर भी हैं। यह कंपनी इस डिवाइस के क्लिनिकल ट्रायल्स को आगे बढ़ा रही है।

यूनिवर्सिटी की सर्च कमेटी के को-चेयर जॉन जे. वार्नर ने बेल्लमकोंडा के उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा, 'डॉ. बेल्लमकोंडा की असाधारण उपलब्धियां और सहयोगी भावना उन्हें ओहियो स्टेट के लिए एक अद्भुत जोड़ बनाती है।' बेल्लामकोंडा अंतरिम प्रोवोस्ट कार्ला जैडनिक की जगह लेेंगे। जैडनिक इस दौरान 'कॉलेज ऑफ पब्लिक हेल्थ' के अंतरिम डीन के तौर पर अपना काम जारी रखेंगी।

 

Comments

Related