ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कन्नड़ संघ ने जगदीश ‘जग’ नागेंद्र को पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया

अवॉर्ड मिलने पर नागेंद्र ने कहा, 'मुझे इस सम्मान से बहुत खुशी और गर्व हो रहा है। ये अवॉर्ड हमारे समुदाय की मिलकर की गई कोशिशों और हमारे एकता, सेवा और सांस्कृतिक गर्व के मूल्यों को दर्शाता है। मैं आगे भी अच्छे काम करता रहूंगा।'

नागेंद्र को 'वर्षदा व्यक्ति 2024' (पर्सन ऑफ द ईयर) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। / Courtesy Photo

अमेरिका में सैक्रामेंटो के कन्नड़ संघ (KSS) ने जगदीश ‘जग’ नागेंद्र को उनकी कमाल की सेवा और कन्नड़ और सैक्रामेंटो समुदायों में योगदान के लिए 'वर्षदा व्यक्ति 2024' (पर्सन ऑफ द ईयर) अवॉर्ड से सम्मानित किया है। 2004 में बने केएसएस एक गैर-लाभकारी संगठन है जो सैक्रामेंटो में कन्नड़ संस्कृति और भाषा को बचाने और बढ़ावा देने के लिए काम करता है। ये लोग विविध त्योहार मनाते हैं। कार्यक्रम करते हैं और कल्चर का आदान-प्रदान करके समुदाय में एकता लाते हैं। 

नागेंद्र को ये सम्मान मिलना इस बात का सबूत है कि वो कैसे सबको साथ लेकर चलने वाले और जीवंत समुदाय बनाने में जुटे रहते हैं। 2026 में वो फोल्सम सिटी काउंसिल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और वह अपने विकास और एकता के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं। फिलहाल कैलिफोर्निया स्टेट में अहम पद पर काम कर रहे नागेंद्र को कॉरपोरेट, सरकारी और सामाजिक क्षेत्रों में 35 साल से अधिक का अनुभव है।

अवॉर्ड मिलने पर नागेंद्र ने कहा, 'मुझे इस सम्मान से बहुत खुशी और गर्व हो रहा है। ये अवॉर्ड हमारे समुदाय की मिलकर की गई कोशिशों और हमारे एकता, सेवा और सांस्कृतिक गर्व के मूल्यों को दर्शाता है। मैं आगे भी अच्छे काम करता रहूंगा।'

लोगों को साथ लेकर चलकर और अपने समुदाय-केंद्रित कामों से दूसरों की मदद करके नागेंद्र ने अपनी लीडरशिप का लोहा मनवाया है। एक लाइफ कोच, स्पीकर और इमोशनल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट के तौर पर उन्होंने बहुतों को हमदर्दी, सहयोग और खुद को बेहतर बनाने की प्रेरणा दी है। उनके काम से स्थानीय और कन्नड़ दोनों समुदाय मजबूत हुए हैं। अलग-अलग संस्कृतियों की समझ और एकता बढ़ी है।

नागेंद्र का काम सैक्रामेंटो के कन्नड़ संघ के मकसद, यानी सांस्कृतिक विरासत को बचाना और समुदाय के रिश्ते मजबूत करना, से बिलकुल मेल खाता है। ये सम्मान कन्नड़ संस्कृति को बढ़ावा देने और समुदाय की सेवा करने के 20 साल पूरे होने पर केएसएस को मिली इस बड़ी कामयाबी का हिस्सा है। 

 

Comments

Related