ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी NHS ट्रस्ट ने भारतीय मूल के इन दो अनुभवी डॉक्टरों को बोर्ड में किया शामिल

सोहेल मुंशी मैनचेस्टर और ट्रैफर्ड लोकल केयर ऑर्गनाइजेशन में मेडिकल डायरेक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं। वहीं मीरा नायर इस वक्त लेविशम और ग्रीनविच एनएचएस ट्रस्ट की चीफ पीपल ऑफिसर हैं।

डॉ मीरा नायर और सोहेल मुंशी। / images: https://mft.nhs.uk/

मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट (एमएफटी) ने अपने बोर्ड में दो अनुभवी नेशनल हेल्थ सिस्टम (एनएचएस) लीडर्स को अपॉइंट किया है। फिजिशियन सोहेल मुंशी को जॉइंट चीफ मेडिकल ऑफिसर नामित किया गया है, वहीं मीरा नायर को चीफ पीपल ऑफिसर बनाया गया है।

एमएफटी के मुख्य कार्यकारी मार्क कब्बन ने कहा कि सोहेल और मीरा बहुत ही महत्वपूर्ण समय में हमारे साथ आए हैं। हम इस वक्त अपने विविध समुदायों के स्वास्थ्य एवं जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद की रणनीति को आगे बढ़ा रहे हैं। मुझे इन दोनों के टीम में शामिल होने का इंतजार है।

सोहेल मुंशी मैनचेस्टर और ट्रैफर्ड लोकल केयर ऑर्गनाइजेशन में मेडिकल डायरेक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्हें मैनचेस्टर में जनरल फिजिशियन का 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह 2018 में मैनचेस्टर लोकल केयर ऑर्गनाइजेशन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बने थे। बाद में 2019 में उन्होंने ट्रैफर्ड तक अपने कार्यों का विस्तार किया।

सोहेल मुंशी एनएचएस इंग्लैंड को क्लीनिकल इंटीग्रेशन और स्वास्थ्य संबंधी असमानताओं पर सलाह देने का काम करते हैं। उन्हें प्राथमिक देखभाल एवं सामुदायिक योगदान के लिए 2017 में ब्रिटिश एम्पायर मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। 

मीरा नायर इस वक्त लेविशम और ग्रीनविच एनएचएस ट्रस्ट की चीफ पीपल ऑफिसर हैं। उन्हें एनएचएस में दो दशकों का अनुभव है। उनका करियर एक्यूट, कम्युनिटी और मेंटल हेल्थ क्षेत्रों तक फैला है। वर्तमान भूमिका से पहले वह ऑक्सलेस एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट में वर्कफोर्स एंड क्वालिटी इंप्रूवमेंट की डायरेक्टर के रूप में कार्य कर चुकी हैं। 
 

Comments

Related