ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

मधु मगंती ऑप्टिमस टेक्नोलॉजी ग्रुप के COO नियुक्त

ह्यूस्टन स्थित कंपनी ऑप्टिमस टेक्नोलॉजी ग्रुप अमेरिका और लैटिन अमेरिका में विस्तार की योजना पर कार्य कर रही है।

भारतीय मूल की कार्यकारी मधु मगंती /

ऑप्टिमस टेक्नोलॉजी ग्रुप की मौजूदा और भविष्य को प्रोजेक्ट्स को गति देने में भारतीय मूल के एक्जीक्यूटिव मधु मगंती का अहम योगदान होगा। कंपनी ने मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। 31 जुलाई को ग्रुप की ओर जारी एक बयान में इसकी पुष्टि की गई। कंपनी ने बताया कि मगंती की नियुक्ति 1 जुलाई से प्रभावी है। 

भारतीय मूल के कार्यकारी मधु मगंती को प्रौद्योगिकी परामर्श और जोखिम परामर्श (Risk Consulting) के क्षेत्र दशकों का अनुभव है। वे कई वैश्विक प्रबंधन परामर्श फर्मों और एक प्रमुख फॉर्च्यून 50 टेक्नोलॉजी कंपनी में नेतृत्वकारी पदों पर कार्य कर चुके हैं। मगंती बेकर टिली यूएस में रिस्क एडवाइजरी प्रैक्टिस में पार्टनर और नेशनल टेक्नोलॉजी लीडर के पद पर कार्य किया। ऑप्टिमस टेक्नोलॉजी ग्रुप में  ज्वॉइन करने से पहले वे पार्टनर और नेशनल टेक्नोलॉजी लीडर, रिस्क एडवाइजर के पद पर कार्यरत थे।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related