ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

13 साल बाद Amazon से विदा लेंगे भारतीय मूल के AI दिग्गज रोहित प्रसाद

रोहित प्रसाद की जगह अब पीटर डीसेन्टिस अमेजन की AI यूनिट की कमान संभालेंगे। डीसेन्टिस इससे पहले कंपनी के क्लाउड डिविजन का नेतृत्व कर चुके हैं।

रोहित प्रसाद / Rohit Prasad via LinkedIn

अमेजन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। भारतीय मूल के वरिष्ठ AI कार्यकारी रोहित प्रसाद ने करीब 13 साल बाद अमेजन छोड़ने का फैसला किया है। वह कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड साइंटिस्ट (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस – AGI) के पद पर कार्यरत थे और वर्ष के अंत तक अपनी जिम्मेदारियों से हट जाएंगे।

रोहित प्रसाद की जगह अब पीटर डीसेन्टिस अमेजन की AI यूनिट की कमान संभालेंगे। डीसेन्टिस इससे पहले कंपनी के क्लाउड डिविजन का नेतृत्व कर चुके हैं। इस अहम बदलाव की घोषणा खुद अमेजन के CEO एंडी जैसी ने कंपनी के आधिकारिक कॉरपोरेट ब्लॉग के जरिए की।

यह भी पढ़ें- मेहंदी वाले हाथों में लैपटॉप, दुल्हन अपनी शादी में भी ऑन ड्यूटी

एंडी जैसी ने बताया कि पीटर डीसेन्टिस को एक नए संगठन का नेतृत्व सौंपा गया है, जो अमेजन के सबसे उन्नत AI मॉडल्स—जैसे Nova और AGI टीम, सिलिकॉन डेवलपमेंट (Graviton, Trainium, Nitro) और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे भविष्य के तकनीकी क्षेत्रों को आगे बढ़ाएगा।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related