ADVERTISEMENTs

भारतवंशी वैज्ञानिक पवित्रा प्रभाकर बनीं UNM की पहली ‘MathWorks चेयर’

प्रभाकर का शोध एआई की सुरक्षा, विश्वसनीयता और सत्यापन पर केंद्रित है।

पवित्रा प्रभाकर / Courtesy: LinkedIn via Pavithra Prabhakar

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मेक्सिको (UNM) ने भारतीय-अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक पवित्रा प्रभाकर को अपने पहले क्लेव मोलर एंड मैथवर्क्स एंडाउड चेयर इन मैथमैटिकल एंड इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर के रूप में नियुक्त किया है। यह पद $2 मिलियन (लगभग ₹16 करोड़) के एंडाउमेंट से समर्थित है, जिसे MathWorks ने स्थापित किया है। इस पहल का उद्देश्य MATLAB के जन्मस्थान के रूप में UNM की ऐतिहासिक भूमिका को सम्मान देना और सॉफ्टवेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा ऑटोनॉमस सिस्टम्स में उसके वैश्विक नेतृत्व को मजबूत करना है।

प्रभाकर दिसंबर में इस पद का कार्यभार संभालेंगी। वर्तमान में वे कैनसस स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और पेगी और गैरी एडवर्ड्स चेयर इन इंजीनियरिंग हैं। वे ट्रस्टवर्दी एआई और सेफ्टी-क्रिटिकल सिस्टम्स के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानी-मानी विशेषज्ञ हैं।

यह भी पढ़ें- US चुनाव 2025-26: कई भारतीय अमेरिकी प्रमुख पदों पर दावेदार

पवित्रा ने कहा, UNM एक शानदार जगह है, जहां उत्कृष्ट फैकल्टी और शोध का माहौल है। कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और गणित के संगम पर काम करते हुए मैं भरोसेमंद एआई और ऑटोनॉमी के क्षेत्र में नए शोध को आगे बढ़ाना चाहती हूं। UNM की डीन डोना राइली ने कहा कि यह पद परंपरा और नवाचार दोनों का प्रतीक है। इस फंडिंग ने हमें अपने क्षेत्र के शीर्ष विशेषज्ञों को आकर्षित करने में मदद की है। 

प्रभाकर का शोध एआई की सुरक्षा, विश्वसनीयता और सत्यापन पर केंद्रित है, खासकर ऑटोनॉमस व्हीकल्स, रोबोटिक सर्जरी और साइबर-फिजिकल सिस्टम्स जैसे हाई-स्टेक्स एप्लिकेशन में। उन्होंने पहले कैलटेक, स्पेन के IMDEA सॉफ्टवेयर इंस्टीट्यूट, और अमेरिकी नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) में भी नेतृत्व पदों पर काम किया है, जहां उन्होंने $100 मिलियन के शोध पोर्टफोलियो की निगरानी की।

UNM में वे सैंडिया और लॉस एलामोस नेशनल लेबोरेटरीज़ के साथ सहयोग बढ़ाने की योजना बना रही हैं और वेरिफाएबल एआई व ऑटोनॉमस सिस्टम्स में नए शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू करेंगी।

कर्नाटक के हासन की रहने वाली प्रभाकर ने NIT वॉरंगल, IISc बेंगलुरु, और यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय, अर्बाना-शैंपेन से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है। उनके नाम 50 से अधिक शोध पत्र हैं और उन्हें NSF CAREER Award, ONR Young Investigator Award, और 2021 Amazon Research Award जैसे कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video