ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

इस साल की भगवती फैलोशिप अच्युत अनिल को, कोलंबिया से है खास नाता

अच्युत अनिल अर्न्स्ट एंड यंग और सेंटर फॉर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लॉ इन इंडिया के साथ भी काम कर चुके हैं।

भगवती फैलोशिप पाने वाले अच्युत अनिल और केटी गेटाचेव। / Courtesy Photos

इस वर्ष की भगवती फैलोशिप भारत की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अच्युत अनिल और केटी गेटाचेव को प्रदान की गई है। इकनोमिस्ट एंड ट्रेड थियरिस्ट जगदीश भगवती के नाम पर भारत सरकार के सहयोग से स्थापित यह फैलोशिप एलएलएम छात्रों के बीच अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून में विशेषज्ञता को बढ़ावा देती है। 

अच्युत अनिल ने कहा कि जो लोग कानून के क्षेत्र से संबंध रखते हैं, वे जानते हैं कि भगवती फैलोशिप क्या है। न्यूयॉर्क बार एग्जाम की तैयारी कर रहे अनिल सरकारी सेवा या शिक्षा में करियर बनाना चाहते हैं। उनका कहना है कि व्यापारिक कानून भू-राजनीतिक परिस्थितियों के आधार पर आकार लेते हैं। यह क्षेत्र चुनौतीपूर्ण है लेकिन फायदेमंद भी है।

अनिल अर्न्स्ट एंड यंग और सेंटर फॉर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लॉ इन इंडिया के साथ भी काम कर चुके हैं। फिलहाल वह कोलंबिया सेंटर ऑन सस्टेनेबल इन्वेस्टमेंट में इंटर्नशिप करते हुए अपनी रिसर्च पर काम कर रहे हैं। 

केटी गेटाचेव का कहना है कि वह इस फैलोशिप की मदद से न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी। गोएथे यूनिवर्सिटी फ्रैंकफर्ट से पढ़ाई करने वाली केटी ब्रेग्जिट के बाद व्यापार की स्थिति पर शोध भी कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यहां आने का मेरा एक मकसद अमेरिकी कानून के प्रोफेसर के नजरिए से अंतर्राष्ट्रीय ट्रे़ड लॉ को देखना भी है। 

केटी ने संयुक्त राष्ट्र एक्सटर्नशिप के अलावा कोलंबिया जर्नल ऑफ यूरोपियन लॉ में भी भागीदारी की है। वह मानवाधिकारों के समर्थन की भगवती के दृष्टिकोण से प्रेरित हैं। 

जगदीश भगवती फैलोशिप की स्थापना 2010 में की गई थी। यह इंटरनेशनल ट्रेड में भविष्य के नेताओं को बढ़ावा देकर उन्हें दुनिया में नाम रोशन करने के लिए सहयोग प्रदान करता है। 

Comments

Related