ADVERTISEMENTs

भारत में बच्चों को सशक्त बना रहे इस एनजीओ को मिला हीरो ह्यूमैनिटी अवॉर्ड

युवा अनस्टॉपेबल एक प्रमुख गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) है जो भारत में वंचित बच्चों और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है।

मिरे एसेट फाउंडेशन के निदेशक रितेश पटेल को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हीरो ह्यूमैनिटी अवॉर्ड प्रदान किया। / Photo india.miraeasset.org

मिरे एसेट फाउंडेशन (Mirae Asset Foundation - MAF) को युवा अनस्टॉपेबल की तरफ से साल 2024 के हीरो ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 

युवा अनस्टॉपेबल एक प्रमुख गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) है जो भारत में वंचित बच्चों और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है। यह फाउंडेशन दक्षिण कोरिया में मिरे एसेट पार्क ह्योन जू फाउंडेशन का हिस्सा है। 

एमएएफ भारत में सभी शैक्षिक स्तरों पर छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है और स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी एजेंसियों, सिविल सोसायटी संगठनों व अन्य संस्थानों के साथ साझेदारी में विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम चलाता है।
 
मुंबई में आयोजित समारोह में मिरे एसेट फाउंडेशन के निदेशक रितेश पटेल को हीरो ह्यूमैनिटी अवॉर्ड प्रदान किया गया। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने पुरस्कार प्रदान करते हुए देश भर के सरकारी स्कूलों में शैक्षिक इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने के एमएएफ के प्रयासों की सराहना की।

एमएएफ को कम वित्त पोषित स्कूलों में अध्ययन की परिस्थितियों में सुधार कार्यक्रमों के लिए हीरो ह्यूमैनिटी अवार्ड प्रदान किया गया है। इसके तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाने, स्मार्ट टीवी पैनल लगाने और स्कूल स्वच्छता कार्यक्रमों के आयोजन जैसे अभियान चलाए गए। इन प्रयासों ने छात्रों को स्वस्थ और नए तरीकों से पढ़ा करने में सक्षम बनाने में अहम योगदान दिया है।

मिरे एसेट फाउंडेशन कॉरपोरेट स्तर पर शिक्षा को बढ़ावा देने के कार्यों में सक्रिय है। यह भारत में आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति में लंबे समय से अपना समर्पित योगदान दे रहा है। 
 



Comments

Related