ADVERTISEMENTs

हार्वर्ड के एडवांस लीडरशिप प्रोग्राम के लिए भारतवंशी हेन्ना कर्ण होंगी सीनियर फेलो

हार्वर्ड ने इस महीने 18वीं फेलोशिप क्लास का स्वागत किया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज शामिल हुए हैं।

हेन्ना कर्ण / Harvard

भारत में जन्मीं और टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा नाम बना चुकीं हेन्ना कर्ण को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अपने 2026 एडवांस्ड लीडरशिप इनिशिएटिव (ALI) प्रोग्राम में सीनियर फेलो चुना है। हार्वर्ड ने इस महीने 18वीं फेलोशिप क्लास का स्वागत किया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज शामिल हुए हैं।

ALI प्रोग्राम का मकसद है—दुनिया के अनुभवी नेताओं को एक साल तक पढ़ाई और रिसर्च के जरिए ऐसे सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर काम करने के लिए तैयार करना, जिनका असर बड़े पैमाने पर लोगों पर पड़ता है।

यह भी पढ़ें- cHMEC और HMPC के वार्षिक समिट का जल्द आगाज

अनुभव
हेन्ना कर्ण टेक्नोलॉजी, डेटा, एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में गहरी विशेषज्ञता रखती हैं। इससे पहले वे गूगल, AXA XL और AIG जैसी बड़ी कंपनियों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुकी हैं। उन्होंने अरबों डॉलर के कारोबारों को एआई, मशीन लर्निंग और नई तकनीकों के ज़रिए आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video