ADVERTISEMENTs

दविंदर कौर बनीं CUNY की डायरेक्टर, ऑनलाइन लर्निंग के तरीकों में करेंगी सुधार

दविंदर कौर R1 यूनिवर्सिटी, कई टेक्नोलोजी स्कूलों और सार्वजनिक व निजी सेक्टर के विश्वविद्यालयों में सेवाएं दे चुकी हैं।

दविंदर कौर इस वक्त बफ़ेलो यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट कर रही हैं। / courtesy photo

सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (CUNY SPH) ने दविंदर कौर को अपने ऑनलाइन लर्निंग का नया डायरेक्टर नियुक्त किया है। दविंदर कौर को अकादमिक मामलों के प्रशासन का 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है। 

दविंदर कौर इस वक्त बफ़ेलो यूनिवर्सिटी से करिकुलम, इंस्ट्रक्शन और साइंस ऑफ लर्निंग में डॉक्टरेट कर रही हैं। उनके कार्यों का फोकस वयस्कों और गैर-पारंपरिक शिक्षार्थियों के बीच ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देना रहा है। कौर समावेशी और आगे की सोच वाला शैक्षिक माहौल तैयार करने के लिए समर्पित हैं।

दविंदर कौर ने R1 यूनिवर्सिटी, तकनीकी स्कूलों और सार्वजनिक व निजी विश्वविद्यालयों में योगदान दिया है। इसके अलावा गैर-लाभकारी संगठनों में भी छात्रों और फैकल्टी की मदद की रणनीति तैयार करने में भी सहयोग किया है। कौर अपनी रणनीति में डेटा को प्रमुखता देती हैं और फीडबैक तथा एनालिटिक्स की मदद से छात्रों की सफलता और फैकल्टी की बेहतरी के उपाय सुझाती हैं। 

दविंदर कौर ने कहा कि मैं वांछित नतीजे हासिल करने के लिए क्वालिटी के साथ ऑपरेशनल एफिशिएंसी सुनिश्चित करती हूं। करिकुलम डेवलपमेंट, फैकल्टी एंगेजमेंट, एसेसमेंट और ओवरऑल लर्निंग प्रोसेस से मुझे बहुत संतुष्टि मिलती है। 

दविंदर कौर इससे पहले न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन कॉलेज में बीबीए कोर्स की प्रोग्राम डायरेक्टर, स्टोनी ब्रुक विश्वविद्यालय में ई-लर्निंग की असिस्टेंट डीन, फार्मिंगडेल कॉलेज में निदेशक और एलआईएम कॉलेज में वाइस प्रेसिडेंट (ऑनलाइन लर्निंग) जैसी भूमिकाएं निभा चुकी हैं। 

CUNY SPH में वह टेक्नोलोजी की मदद से नए आइडियाज को मूर्त रूप देना चाहती हैं ताकि लोगों के सीखने के तरीके में सुधार करके वांछित परिणाम हासिल किे जा सकें। वह ऑनलाइन लर्निंग को ऑप्टिमाइज करने, फैकल्टी सपोर्ट सिस्टम को मजबूत बनाने और छात्रों की सफलता सुनिश्चित करने पर फोकस करना चाहती हैं। 
 

Comments

Related