ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

डलास के एवरेस्ट ग्रुप ने जिमित अरोड़ा को दिया बड़ा प्रमोशन, बनाया सीईओ

जिमित अरोड़ा पिछले 20 वर्षों से कंपनी के साथ हैं। हाल तक वह मैनेजिंग पार्टनर के रूप में कार्य कर रहे थे।

जिमित अरोड़ा ने बिट्स पिलानी से बीई किया है। / image : Everest Group.

डलास की अनुसंधान एवं सलाहकार फर्म एवरेस्ट ग्रुप ने जिमित अरोड़ा की अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 1 फरवरी से प्रभावी होगी। 

जिमित अरोड़ा पिछले 20 वर्षों से कंपनी के साथ हैं। हाल तक वह मैनेजिंग पार्टनर के रूप में कार्य कर रहे थे। वह पीटर बेंडोर सैमुएल की जगह लेंगे, जो 1991 से ग्रुप के संस्थापक सीईओ हैं। 

सैमुएल ने जिमित अरोड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीह है कि एवरेस्ट ग्रुप का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। जिमिट पिछले दो दशकों से एवरेस्ट ग्रुप के साथ है और बिजनेस को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज हम जहां पर हैं, उसमें उनका भी योगदान है।  

सैमुएल ने कहा कि अपनी नई भूमिका में जिमित फर्म को मजबूत बनाने, नए बाजारों तक विस्तार करने, ग्राहकों और हितधारकों से साझेदारी को नई ऊंचाई तक ले जाने और उत्कृष्टता की संस्कृति के साथ नवाचार को बढ़ावा देंगे। 

जिमित अरोड़ा फर्म के एंटरप्राइज सर्विसेज की कमान संभाल चुके है, जो फॉर्च्यून 500 कंपनियों के लिए ग्लोबल सोर्सिंग और टेक रणनीतियां तैयार करने में मदद करता है। उनके नेतृत्व में एवरेस्ट ग्रुप ने अपने एनालिस्ट बेस का विस्तार किया है और नया इवेंट्स डिवीजन शुरू किया।

जिमित अरोड़ा ने कहा कि मैं एवरेस्ट ग्रुप के सदस्यों की पूरी लगन से सेवा करने की जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं। हमारे पास एनालिस्ट, फंक्शनल और ऑपरेशनल एक्सपर्ट्स की प्रतिभाशाली टीम हैं। निश्चित रूप से मेरे ये साथी इस नए सफर में मेरा साथ देंगे। 

उन्होंने आगे कहा कि पीटर बेंडोर सैमुएल से सीईओ का पद संभालने को लेकर मैं खासा उत्साहित हूं। हमारे पास बिजनेस को लेकर साझा जुनून है। हम आपसी विश्वास और उत्साह के साथ आने वाले वर्षों में तरक्की हासिल करेंगे, ये मेरा भरोसा है। 

जिमित अरोड़ा के बारे में बताएं तो उन्होंने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (बिट्स) पिलानी से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और उसके बाद एमबीए किया है।
 

Comments

Related