भारतीय मूल के चार अमेरिकी छात्रों को रोड्स स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया है। ये छात्र अगले साल अक्टूबर से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू करेंगे।
हर साल 100 से अधिक छात्रों को ऑक्सफोर्ड में स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए रोड्स छात्रवृत्ति के जरिए फुल फंडिंग की जाती है। इससे असाधारण प्रतिभाशाली छात्रों को एडवांस रिसर्च और अकैडमिक कार्यों में शामिल होने का अवसर मिलता है।
इस साल आयुष नूरी, अनुष्का नायर, अनीश मुप्पिडी और ओम गांधी को यह स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। इन्होंने एआई, न्यूरोसाइंस और ऑन्कोलॉजी जैसे क्षेत्रों में असाधारण शैक्षणिक एवं उत्कृष्ट लीडरशिप उपलब्धियां हासिल की हैं।
बेलेव्यू वाशिंगटन के आयुष नूरी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस और न्यूरोसाइंस में एबी और एमएससी की पढ़ाई कर रहे हैं। उनका शोध एआई के जरिए बायोमेडिकल डेटा का विश्लेषण करके बाईपोलर डिस्ऑर्डर और पर्किंसन जैसी बीमारियों का पहले ही पता लगाने पर केंद्रित है। हार्वर्ड अंडरग्रेजुएट ओपनबायो लैब के सह-संस्थापक आयुष नूरी ने 20 से अधिक पियर रिव्यू पेपर लिखे हैं। वह ऑक्सफोर्ड में क्लिनिकल न्यूरोसाइंस और फिजियोलॉजी, एनाटोमी और जेनेटिक्स में एमएससी की डिग्री हासिल करना चाहते हैं।
ओरेगन के लेक ओस्वेगो की रहने वाली अनुष्का नायर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में स्नातक और मास्टर डिग्री पूरी करने वाली सीनियर हैं। उन्होंने एआई और एथिक्स संबंधी अपने शोध से लार्ज लैंग्वेज मॉडल का उपयोग करके फर्जी सूचनाओं का पता के प्रोजेक्ट में योगदान दिया है। नायर ने टेस्ला, यूएन और ओरेकल में इंटर्नशिप कर रखी है। वह ऑक्सफोर्ड से सोशल डेटा साइंस में डीफिल करना चाहती हैं।
न्यूयॉर्क के शेनेक्टैडी निवासी अनीश मुप्पिडी हार्वर्ड में कंप्यूटर साइंस और न्यूरोसाइंस की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस के OSTP में एआई पॉलिसी संबंधी कार्य किया है। साथ ही हिंदू छात्र संघ के सह-अध्यक्ष सहित कई छात्र संगठनों का नेतृत्व किया है। अनीश उन्नत कंप्यूटर साइंस में एमएससी और पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स करना चाहते हैं।
साउथ बैरिंगटन इलिनोइस के ओम गांधी पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से न्यूरोसाइंस, पब्लिक हेल्थ स्वास्थ्य और बायो इंजीनियरिंग में डिग्री कोर्स कर रहे हैं। उनका शोध इनोवेटिव कैंसर इम्यूनोथेरेपी से संबंधित है। पेन हिंदू-जैन एसोसिएशन और अन्य छात्र संगठनों के नेता ओम गांधी ऑक्सफोर्ड में ऑन्कोलॉजी की पढ़ाई करेंगे।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login