अजय भूटोरिया / Courtesy Photo
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के सलाहकार और प्रमुख सामुदायिक नेता अजय जैन भूटोरिया ने भारतीय-अमेरिकियों के खिलाफ बढ़ते नस्लीय हमलों को लेकर MAGA नेताओं और एरिक ट्रम्प पर कड़ा निशाना साधा है। भूटोरिया ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय रोजाना बढ़ते ऑनलाइन दुर्व्यवहार और नस्लीय धमकियों का सामना कर रहा है जबकि MAGA राजनीति इसे और भड़का रही है।
उन्होंने बयान में कहा कि मेरे हर पोस्ट पर सैकड़ों नस्लवादी कमेंट आते हैं जिनमें ‘गो बैक टू इंडिया’, गालियां, धमकियां और ये सभी MAGA अकाउंट्स से आते हैं। यह लगातार चल रही एंटी-इमिग्रेंट राजनीति का जहरीला नतीजा है।
भूटोरिया ने कहा कि जिस हफ्ते CNN ने दिखाया कि MAGA की बयानबाजी कैसे भारतीय-अमेरिकियों के खिलाफ हेट क्राइम बढ़ा रही है, उसी हफ्ते एरिक ट्रम्प ने न्यूयॉर्क असेंबली सदस्य जोहरान मामदानी पर भारतीय समुदाय से नफरत करने का आरोप लगाया था।
भूटोरिया ने कहा कि यह दोहरा मापदंड है। एरिक की राजनीति ही हमें खतरे में डाल रही है। इसलिए एरिक को यह नकली चिंता बंद कर देनी चाहिए।
भूटोरिया ने कहा कि हम देश चला रहे हैं और बदले में हमें धमकियां मिल रही हैं।
भूटोरिया ने कहा कि भारतीय-अमेरिकियों को ‘गो बैक’ कहने वाले भूल जाते हैं कि यह समुदाय अमेरिका की प्रगति में सबसे आगे है।
उन्होंने कहा कि भारतीय-अमेरिकी गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी, IBM जैसे दिग्गज कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं। हम डॉक्टर हैं, इंजीनियर हैं, उद्यमी हैं। यह समुदाय सबसे अधिक कर चुकाता है। अमेरिका को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, नासा के अंतरिक्ष यात्री, नोबेल विजेता और लाखों छोटे व्यवसाय देने वाले भी भारतीय-अमेरिकी हैं और बदले में हमें नस्लवादी हमले मिलते हैं।
यह फ्री स्पीच नहीं, राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा है। भूटोरिया ने चेतावनी दी कि यह ऑनलाइन नफरत राजनीति की आड़ में फैलाई जा रही स्टोकेस्टिक टेररिज्म् है और इसे सामान्य नहीं बनाया जा सकता।
उन्होंने दोनों प्रमुख दलों से अपील की कि भारतीय-अमेरिकियों को डराया नहीं जा सकता। हमें जरूरी है कि दोनों पार्टियों के नेता इस नफरत की कड़ी निंदा करें और समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाएं।
आपको बता दें कि भूटोरिया एक सिलिकॉन वैली टेक उद्यमी, राष्ट्रपति बाइडेन के पूर्व सलाहकार, राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक फंडरेजर और 50 लाख भारतीय-अमेरिकियों के लिए सबसे प्रभावी आवाजों में से एक माने जाते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login