राजा कृष्णमूर्ति /
भारतीय अमेरिकी कांग्रेसमैन राजा कृष्णमूर्ति ने प्राथमिक चुनाव में खुद को श्रमिक वर्ग के उम्मीदवार के रूप में मजबूती से स्थापित कर लिया है। इसके लिए उन्होंने अब अपना पांचवां टीवी विज्ञापन जारी किया है। इसका शीर्षक Toughest Fighter यानी सबसे मजबूत योद्धा है।
इस नए विज्ञापन में Local 881 यूनाइटेड फूड एंड कमर्शियल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष स्टीव पॉवेल यह बताते हैं कि किस तरह राजा ने उनके साथ मिलकर एक प्रस्तावित ग्रोसरी मेगा-मर्जर को रोकने के लिए लड़ाई लड़ी। इस मर्जर से खाद्य कीमतों में इजाफा होता और अच्छे वेतन वाली यूनियन नौकरियां खतरे में पड़ जातीं।
पॉवेल ने नए विज्ञापन में कहा कि हम एक ग्रोसरी के एकाधिकार से बस कुछ ही दूर थे। यह बहुत से लोगों को नुकसान पहुंचाता। राजनेता ऊंची कीमतों पर बात तो बहुत करते हैं लेकिन राजा हैं जिन्होंने वास्तव में कुछ किया। राजा लगातार दवाब डालते रहे। राजा ने इस मर्जर को रोकने में मदद की। राजा की जगह कोई भी इतने लंबे वक्त तक लड़ाई नहीं लड़ता।
विज्ञापन में बताया गया है कि राजा कृष्णमूर्ति ने Kroger-Albertsons कॉर्पोरेट मर्जर के खिलाफ संघर्ष किया। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा ग्रोसरी स्टोर मर्जर होता और इससे लाखों परिवारों के लिए खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी का खतरा पैदा करता। इस साल की शुरुआत में Local 881 ने राजा के अभियान के शुभारंभ के दिन ही उनके सीनेट अभियान का समर्थन किया था।
राजा कृष्णमूर्ति के दफ्तर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Local 881 UFCW के अलावा राजा का समर्थन करने वाले अन्य श्रमिक संघों और नेताओं में इलिनोइस फेडरेशन ऑफ टीचर्स लोकल 1211, इलिनोइस लेटर केरियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुइस रिवास, नेशनल एसोसिएशन ऑफ लेटर्स केरियर्स की शाखाएं 825, 31, 2810, 4016 व 2076 और एलिवेटर कंस्ट्रक्टर्स लोकल 2 ने भी समर्थन दिया है।
स्टीव पॉवेल और Local 881 की तरह ये सभी संगठन जानते हैं कि राजा वही मजबूत योद्धा हैं जिनकी मेहनतकश लोगों को आज अमेरिकी सीनेट में जरूरत है।
आपको मालूम हो कि जुलाई से ही 'राजा फॉर इलिनोइस' ने इलिनॉय के टेलीविजन नेटवर्क पर लगातार विज्ञापन चलाए हैं। इसमें एक विज्ञापन Bullies था जिसमें राजा का रिकॉर्ड दिखाया गया है कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प जैसे बुलियों का सामना कैसे किया। इसके अलावा एक विज्ञापन Underdog था जिसमें बताया गया है कि कैसे राजा के बचपन ने उन्हें दूसरों के लिए लड़ने की आजीवन प्रतिबद्धता दी। फिर एक विज्ञापन का नाम 29 था जिसमें जिसमें राजा ट्रम्प प्रशासन के परिणामस्वरूप इलिनॉय निवासियों द्वारा झेली जा रही तकलीफों पर सीधे बात करते हैं। और एक अन्य विज्ञापन Serious Times नाम से था जिसमें राजा की ट्रम्प को जवाबदेह ठहराने की योजना बताई गई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login