ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

UK में सख्त हुए सड़क सुरक्षा नियम, भारतीय मूल के बच्चे के नाम पर लागू हुआ ‘डेव लॉ’

सरकार की नई रणनीति के तहत 18 नई वाहन सुरक्षा तकनीकों को अनिवार्य किया गया है, जिनमें लेन-कीपिंग असिस्टेंस भी शामिल है।

आठ साल के देव की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। / devslaw.co.uk/

ब्रिटेन ने 7 जनवरी को सड़क सुरक्षा से जुड़े कई कड़े नियम लागू किए हैं। इनमें सबसे अहम है ‘डेव्स लॉ’, जिसका नाम एक आठ वर्षीय भारतीय मूल के बच्चे देव के नाम पर रखा गया है, जिसकी 2018 में एक व्यस्त हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

ब्रिटेन के डिपार्टमेंट फॉर ट्रांसपोर्ट (DfT) ने कहा कि नई रोड सेफ्टी स्ट्रैटेजी के तहत नशे या प्रभाव में वाहन चलाने पर सख्ती, युवा लर्नर ड्राइवर्स के लिए बेहतर ट्रेनिंग और बुजुर्ग चालकों के लिए अनिवार्य आई टेस्ट जैसे कदम शामिल किए गए हैं। सरकार का दावा है कि इन उपायों से सड़कों पर हजारों जानें बचाई जा सकेंगी।

नई रणनीति के तहत नई गाड़ियों में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) सिस्टम को अनिवार्य किया गया है। यह वही तकनीक है, जिसके लिए देव की मां मीरा नरन पिछले सात वर्षों से लगातार अभियान चला रही थीं। उनका मानना है कि अगर यह तकनीक पहले लागू होती, तो उनके बेटे की जान बच सकती थी।

यह भी पढ़ें- टिमकेन कंपनी में भारतीय मूल के सुदेश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी

मीरा नरन, जो एक स्वतंत्र रोड सेफ्टी कैंपेनर हैं, ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “मैं इस लंबे समय से प्रतीक्षित रोड सेफ्टी रणनीति का स्वागत करती हूं। यह देखकर खुशी हो रही है कि सड़क दुर्घटनाओं और गंभीर चोटों को कम करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।”

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related