ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ट्रम्प के नंबर दो संभावितों में विवेक रामास्वामी और तुलसी गबार्ड शामिल

फॉक्स टाउन हॉल के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने लॉरा इंग्राहम से अपनी बातचीत में कहा कि वह उपराष्ट्रपति पद के लिए छह संभावित उम्मीदवारों में से एक भारतीय अमेरिकी पर विचार कर सकते हैं।

विवेक रामास्वामी भारतीय-अमेरिकी हैं जबकि तुलसी कांग्रेस में पहली हिंदू अमेरिकी। / Image : NIA

राष्ट्रपति पद के पूर्व रिपब्लिकन उम्मीदवार विवेक रामास्वामी डोनाल्ड ट्रम्प के संभावित साथियों में से एक हैं। फॉक्स टाउन हॉल के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने लॉरा इंग्राहम से अपनी बातचीत में कहा कि वह उपराष्ट्रपति पद के लिए छह संभावित उम्मीदवारों में से एक भारतीय अमेरिकी पर विचार कर सकते हैं।

विवेक के अलावा दूसरे नंबर के पद के दावेदारों में हवाई की पूर्व कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड भी शामिल हैं। तुलसी कांग्रेस में पहली हिंदू अमेरिकी हैं। इस सूची में फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसेंटिस, दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर टिम स्कॉट, दक्षिण डकोटा के गवर्नर क्रिस्टी नोएम और फ्लोरिडा रिपब्लिकन बायरन डोनाल्ड्स भी शामिल हैं।

उप राष्ट्रपति पद के लिए टाउन हाल में ट्रम्प ने जिन नामों पर हामी भरी है उम सभी को पूर्व राष्ट्रपति ने 'अच्छा' और 'मजबूत' बताया है। हालांकि दूसरे नंबर पर कौन रहेगा इसका फैसला कोई बहुत अधिक मायने नहीं रखता क्योंकि उस फैसले का कोई असर नहीं होता। यह अलग बात है कि पूर्व राष्ट्रपति ने इस पद को बहुत महत्वपूर्ण बताया है और साथ ही उन गुणों का भी खुलासा किया है जो वे अपने 'साथी' में देखना चाहते हैं। ट्रम्प ने कहा कि उन्हे ऐसा साथी चाहिए जो वोटर्स के लिहाज से मददगार साबित हो सके और उसका सामान्य ज्ञान भी आपको सहारा दे। 

विवेक रामास्वामी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए पसीना बहा चुके हैं। मगर शीर्ष पद के लिए वे एक अन्य भारतीय-अमेरिकी दावेदार निकी हेली से कभी भी आगे नहीं निकल सके। हालांकि निकी अब भी पहले पद के लिए दौड़ में हैं लेकिन वे ट्रम्प को शिकस्त दे पाएंगी ऐसा नहीं लगता। वहीं, पिछले दिनों विवेक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दावेदारी छोड़ चुके हैं और ट्रम्प के समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। अपने अभियान के आरंभ से ही विवेक कभी भी ट्रम्प के आलोचक नहीं रहे। 

जहां तक तुलसी गबार्ड की बात है तो वे हालिया सियासत में तो सक्रिय नहीं थीं अलबत्ता वे यह अवश्य कह चुकी हैं कि ट्रम्प के साथ दूसरे नबंर के पद के लिए बातचीत के दरवाजे खुले हैं। यह बात तुलसी ने इस माह के शुरुआत में ही एक शो के दौरान कही थी। तुलसी ट्रम्प को कई नीति संबंधी मसलों पर सलाह देती रही हैं।  
 

Comments

Related