(आशीष मग्गो)
सिलिकॉन वैली में भारतीय स्टार्टअप्स का योगदान बेहद प्रभावित करने वाला रहा है। खासकर एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारतीय शानदार काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि ये शानदार सफर आगे भी जारी रहेगा। ये कहना है कि TiE सिलिकॉन वैली की भारतीय-अमेरिकी प्रेसिडेंट अनीता मनवानी का।
TiE सिलिकॉन वैली के 32 साल के इतिहास में अनीता पहली महिला हैं, जो इसकी प्रेसिडेंट की कुर्सी तक पहुंची हैं। उन्होंने TiECon 2024 में अपने संबोधन में कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स ने जिस तरह से अपनी योग्यता दिखाई है, उससे वह बेहद प्रभावित हैं।
एआई में भारत के योगदान के सुनहरे भविष्य की उम्मीद जताते हुए मनवानी ने कहा कि एआई को लेकर दुनिया वास्तव में लोकतांत्रिक हो गई है। निश्चित तौर पर भारत इस मामले में अमेरिका के साथ लीडरशिप रोल में है। यही वजह है कि हर कोई इसी की बात कर रहा है।
बता दें कि TiE सिलिकॉन वैली की स्थापना 1992 में नामी भारतीय-अमेरिकियों के एक समूह ने की थी। इसका उद्देश्य उद्यमियों को सक्षम बनाना है। इन उद्यमियों ने बाद में कई कामयाब टेक प्रोडक्ट्स दुनिया को दिए हैं। ये अब तक एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं।
कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में हाल ही में आयोजित TiECon एनुअल कॉन्फ्रेंस में अनीता मनवानी ने बताया कि TiE सिलिकॉन वैली ने अब किस तरह सभी को साथ लेकर विविधता के एक नए रास्ते पर चलने का फैसला किया है।
अनीता ने मीडिया से कहा कि यह अब सिर्फ भारतीय मूल के लोगों की कॉन्फ्रेंस नहीं रह गई है। यह एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस बन चुकी है, जहां पर बहुत सी महिलाओं की हिस्सेदारी हैं। ये महिलाएं बहुत से वीसी, महिला स्पीकर्स, सीईओ, एआई कंपनियों के संस्थापकों और अन्य तमाम क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस साल हमारे 39 प्रतिशत स्पीकर्स गैर भारतीय रहे हैं। TiE की सालाना कॉन्फ्रेंस TiE सिलिकॉन वैली ग्रुप के प्रमुख वार्षिक सम्मेलनों में से एक है। 2008 के बाद से TiECon को दुनिया के उद्यमियों का सबसे बड़ा सम्मेलन माना जाता है।
अनीता मनवानी बेहद अनुभवी कॉर्पोरेट एग्जिक्यूटिव और उद्यमी हैं। वह टेक्नोलोजी लीडरशिप में कमाल दिखा रहीं अमेरिका की 80 महिलाओं में से एक हैं। इसके अलावा वह सिलिकॉन वैली रीजन में टॉप 100 वुमन ऑफ इन्फ्लूएंस में भी शामिल रही हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login