ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

थेराविन की पहल, भारतीय अमेरिकियों के लिए आसान होगी थेरेपी

यूएस में भारतीय अमेरिकियों को थेरेपी में लंबे समय से नवाचार की उम्मीद थी। थेराविन की ताजा पहल इस दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

थेराविन सदस्य /

यूएस में दक्षिण एशियाई मूल के लोगों को लिए भाषा थेरपी के लिए बाधा बनती है। ऐसे में मानसिक समस्याओं का समधान कठिन हो जाता है। ऐसे में संस्था थेराविन संस्था अहम रोल निभाने के लिए मजबूती के साथ खड़ी हो रही है। हाल ही में संस्था को बड़ी वित्तीय सहायता मिली है, जिसके चलते अब यूएस में थेरेपी में नवाचार की उम्मीद बढ़ गई है। इस बदलाव का पूरा लाभ दक्षिण एशियाई मूल के लोगों को मिलने जा रहा है। 

बात मानसिक स्वास्थ्य की हो तो कई बार भाषा, सामाजिक आरोप और कलह अक्सर मानसिक स्वास्थ्य को खराब करने का कारण बन जाते हैं। थेराविन की शुरुआत इस उद्देश्य की गई कि चिकित्सा भावनात्मक रूप से मरीज के साथ जुड़ाव हो। दरअसल, थेराविन हेल्थ एक ऐसा मंच है, जो विशेष रूप से भारतीय प्रवासियों और अप्रवासियों को समर्पित है। इसका उद्देश्य अमेरिका में भारतीय प्रवासियों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना है। 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related