ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

शशि थरूर की उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात, अहम मुद्दों पर वार्ता

यूएस पहुंचे भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शशि थरूर ने कई नेताओं से मुलाकात की। उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के अलावा उन्होंने सीनेटर्स से वार्ता कर आतंकवाद पर भारत के रुख को स्पष्ट किया।

भारतीय सांसदों के प्रतिनिधि मंडल के साथ जेडी वेंस / Shashi Tharoor X

भारत आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक पटल पर अपने मजबूत रुख पर दृढ़ संकल्प है।  एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल इसको लेकर यूएस दौरे पर है, जिसका नेतृत्व सांसद शशि थरूर कर रहे हैं।  थरूर ने उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से मुलाकात की। चर्चा के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई, आतंकवाद विरोधी सहयोग को आगे बढ़ाने तथा दोनों देशों के बीच तकनीकी सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया। 

चर्चा में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने की साझा प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की गई।  इसके अलावा आतंकवाद विरोध में सहयोग सहित आपसी हितों के कई मुद्दों को शामिल किया गया। इसके अलावा डॉ. शशि थरूर ने वाशिंगटन डी.सी. में एक प्रतिष्ठित गैर-पक्षपाती थिंक-टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में बात की। इस चर्चा का संचालन राजदूत केन जस्टर ने किया, जो भारत में अमेरिकी राजदूत रह चुके हैं। बातचीत में पहलगाम में हुए भयावह हमले और ऑपरेशन सिंदूर के रूप में भारत की प्रतिक्रिया तथा आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई से जुड़े सवालों का जवाब दिया। 
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related