mamdani / Reuters/David 'Dee' Delgado
न्यूयॉर्क के नए मेयर बने जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना और प्रमिला जयपाल ने जोरदार खुशी जताई। दोनों नेताओं ने इस जीत को अमेरिका में प्रगतिशील (progressive) आंदोलन की बड़ी जीत बताया।
डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना, जो ममदानी के चुनाव अभियान के शुरू से ही मुखर समर्थक रहे हैं, ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर कहा, यह जीत साबित करती है कि एक साहसी प्रगतिशील उम्मीदवार सस्ती जीवनशैली और गाजा में मानवाधिकारों के एजेंडे पर चुनाव जीत सकता है। यह प्रगतिशील आंदोलन की ऐतिहासिक जीत है।
यह भी पढ़ें- जेजे सिंह ने वर्जीनिया हाउस ऑफ डेलीगेट्स के लिए फिर चुनाव जीता
खन्ना ने आगे कहा कि यह जीत केवल एक उम्मीदवार की नहीं, बल्कि अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की वापसी की शुरुआत है। उन्होंने लिखा, Yes on Prop 50 wins, Mamdani wins, Spanberger wins, Sherrill wins, Colorado passes tax on rich to fund school meals! यह सब एक नई प्रगतिशील और जनवादी युग की सुबह का संकेत है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login