समन्विता धरेश्वर / LinkedIn
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल की एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। घटना 14 नवंबर को हॉर्न्सबी उपनगर में हुई जब तेज रफ्तार BMW ने उन्हें टक्कर मार दी।
8 महीने की गर्भवती आईटी विश्लेषक 33 वर्षीय समन्विता धरेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। उनका अजन्मा बच्चा भी नहीं बच पाया।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक समन्विता अपने पति और तीन साल के बेटे के साथ जॉर्ज स्ट्रीट पर टहल रही थीं। सड़क पार करने के दौरान एक Kia कार ने परिवार को रास्ता देने के लिए धीमे होकर रुकना चाहा। तभी पीछे से आ रही 19 वर्षीय आरोन पापाजोग्लू की BMW ने Kia को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर की रफ्तार इतनी थी कि Kia आगे बढ़ते हुए समन्विता से जा भिड़ी जो सड़क किनारे एक कारपार्क के पास थीं।
घटना के बाद तुरंत मेडिकल टीमें पहुंचीं, लेकिन समन्विता को बचाया नहीं जा सका। हादसे के समय उनके पति और छोटा बेटा सुरक्षित रहे, लेकिन पूरी घटना उनकी आंखों के सामने हुई।
पुलिस ने BMW चालक पापाजोग्लू को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उन पर डेंजरस ड्राइविंग से मौत, लापरवाह ड्राइविंग से मौत और गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु का कारण बनने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में कराए गए अनिवार्य परीक्षणों में चालक के शराब या ड्रग्स के प्रभाव में होने की पुष्टि नहीं हुई। अदालत के दस्तावेज बताते हैं कि उसके खिलाफ पहले कोई आपराधिक या ड्राइविंग संबंधी रिकॉर्ड नहीं है।
जज रे प्लिबर्सेक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जमानत देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह दो परिवारों के लिए बेहद दुखद मामला है।
स्थानीय भारतीय समुदाय ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इंडियंस इन सिडनी समूह ने कहा कि समुदाय इस दुखद घटना से स्तब्ध और शोक में है और परिवार पूरी तरह टूट चुका है।
समन्विता की लिंकडन प्रोफाइल के अनुसार वह Alsco Uniforms में आईटी सिस्टम्स एनालिस्ट के रूप में काम कर रही थीं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक उनका परिवार हाल ही में Grantham Farm क्षेत्र में जमीन खरीद चुका था और सितंबर में दो-मंजिला घर बनाने की योजना भी जमा की थी।
बता दें कि पुलिस जांच अब भी जारी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login