जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साहिब पर बुधवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई भारी गोलाबारी में चार सिख श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। इस हमले में गुरुद्वारे की दीवार को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है।
मृतकों में भजन गायक भाई अमरीक सिंह, पूर्व सैनिक भाई अमरजीत सिंह, दुकानदार भाई रंजीत सिंह और मांकोट क्षेत्र की निवासी बीबी रूबी कौर शामिल हैं।
यह हमला भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद हुआ। पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई में पुंछ सहित कई सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया, जिसमें कई घरों को नुकसान पहुंचा और सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हुए।
यह भी पढ़ें- भारतीय प्रवासी नेताओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को सराहा, 'प्रहार' को प्रतिबद्धता बताया
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ में स्थित पवित्र गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साहिब पर किया गया अमानवीय हमला अत्यंत निंदनीय है। इस हमले में भाई अमरीक सिंह, भाई अमरजीत सिंह और भाई रंजीत सिंह जैसे निर्दोष गुरसिखों की शहादत हुई है।"
अकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने भी इस हमले की निंदा करते हुए कहा, "गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पर हमला और सिखों की जान जाना केवल एक घटना नहीं, बल्कि मानवता पर आघात है। दोनों देशों की सरकारों को हथियार नहीं, बुद्धिमत्ता से काम लेना चाहिए।"
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "पाकिस्तान द्वारा पुंछ सेक्टर में स्थित गुरुद्वारा साहिब पर बमबारी की खबर अत्यंत दुखद है। इस हमले में रागी सिंह भाई अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह और रूबी कौर की मृत्यु हुई है। आम लोगों को निशाना बनाना पूरी तरह से गलत है।"
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login