अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों ने लगातार तीसरे वर्ष रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका में शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 2,68,000 से अधिक हो गई है।
गार्सेटी ने हम्फ्री फेलोशिप कार्यक्रम की 45वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि भारतीय छात्रों ने लगातार तीसरे वर्ष अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का रिकॉर्ड तोड़ा है। रिपोर्ट बताती है कि 2022-23 में अमेरिका में भारत के 2,68,000 से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे थे।
This year’s EducationUSA fairs were a true testament to you, the students, choosing to #StudyInTheUS. This #InternationalEducationWeek, we celebrate you all. You make the #USIndia educational journey magical, indeed!#StudyIntheUS #StudyWithUS #IEW #IEW2023 #BetterforEducation… pic.twitter.com/BKvRPb16kk
— U.S. Ambassador Eric Garcetti (@USAmbIndia) November 13, 2023
राजदूत गार्सेटी ने कहा कि इस तरह भारतीय छात्र अब अमेरिका के पढ़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों का एक चौथाई हिस्सा हो गए हैं। यही नहीं, भारत अमेरिका अंतरराष्ट्रीय स्नातक छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत बनने के लिए चीन से आगे निकल गया है। एक दशक से अधिक समय में ऐसा पहली बार हुआ है। यह शैक्षिक जनसांख्यिकी में एक ऐतिहासिक बदलाव का प्रतीक है।
Happy #IEW2023! U.S. universities now welcome a record-breaking number of students from Bangladesh, India, Nepal, & Pakistan.
— State_SCA (@State_SCA) November 16, 2023
As @ECAatState Assistant Secretary Satterfield said: "International education is a vehicle that promotes peace & cross-cultural connections & provides… pic.twitter.com/8gi1h34h4H
गार्सेटी ने अमेरिका और भारत के बीच विकसित हो रहे संबंधों के बीच युद्ध, जलवायु संकट और गरीबी जैसे गंभीर वैश्विक मुद्दों का जिक्र करते हुए विश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच साझेदारी साधारण संबंधों से परे है।
राजदूत गार्सेटी ने भारत में दिवाली मनाने के अपने अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने दिवाली की भव्यता की तारीफ करते हुए कहा कि यह पहली दिवाली है जो मैंने भारत में देखी है। मैंने उसी तरह की गर्मजोशी और उदारता को महसूस किया, जो अमेरिका में क्रिसमस या अन्य देशों में उनके बड़े त्योहारों के वक्त दिखती है। मुझे लगता है कि दिवाली शायद दुनिया में किसी भी अन्य समूह के उत्सव से बेहतर है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login