ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ट्रम्प की धमकी के बाद मेक्सिको ने कहा, अमेरिका जाने वाले प्रवासियों पर सख्ती करेंगे

बाइडेन सरकार के दवाब में इस साल की शुरुआत से मेक्सिको ने अमेरिका जाने के इच्छुक प्रवासियों पर कार्रवाई की है।

निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने का इरादा जाहिर कर चुके हैं। / REUTERS/Daniel Becerril/File Photo

मेक्सिको ने कहा है कि वह प्रवासियों को अमेरिका से लगी अपनी सीमा तक पहुंचने से रोकने के उपाय करना जारी रखेगा। मेक्सिको के शीर्ष राजनयिकों ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अवैध आप्रवासन पर नई कार्रवाई करने का संकल्प लेते हुए यह बात कही है। 

विदेश मंत्री जुआन रेमन डे ला फुएंते ने एक कार्यक्रम में कहा कि मेक्सिको मॉडल अपना काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दिसंबर से सीमा पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा पकड़े गए प्रवासियों की संख्या में 76% की गिरावट आई है।

उसी कार्यक्रम में राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले टेलीफोन पर ट्रम्प से सीमा को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने सीमा का मुद्दा उठाया। मैंने भी कहा कि हां सीमा का मुद्दा है लेकिन हमें इसके बारे में बात करनी होगी। प्रवासियों की आमद में काफी गिरावट आई है। हमारे बीच बहुत सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई।

ट्रम्प ने मैक्सिको से होने वाले सभी तरह के निर्यात पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि जब तक मेक्सिको सरकार प्रवासियों और ड्रग्स सीमापार जाने के रास्ते बंद नहीं करती, कार्रवाई जारी रहेगी। बता दें कि मेक्सिको का लगभग 80% निर्यात अमेरिकी को होता है। 

बाइडेन सरकार के दवाब में इस साल की शुरुआत से मेक्सिको ने अमेरिका जाने के इच्छुक प्रवासियों पर कार्रवाई की है। उत्तरी सीमा पर जा रहे गैर-मैक्सिको प्रवासियों को पकड़कर बस और हवाई जहाज के जरिए दक्षिण तक पहुंचाने की योजना भी चलाई है। 

हालांकि इसे मानवाधिकारों के खिलाफ बताते हुए आलोचना भी हो रही है। प्रवासन विशेषज्ञ और पैरोकार जो पहले से ही मैक्सिको सरकार की प्रवासन नीतियों को बहुत कठोर मानते हैं, उन्हें डर है कि ट्रम्प के पदभार संभालने के बाद ये उपाय और सख्त हो सकते हैं। 

Comments

Related