ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

इलिनॉय में भारतीय मूल के कर्मचारी से मुखौटा पहने लोगों ने पूछा, क्या तुम ममदानी को जानते हो?

तीन नकाबपोश व्यक्तियों ने खुद को अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंट (ICE) बताया और एक भारतीय मूल के सरकारी कर्मचारी से उसकी नागरिकता और न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरन ममदानी से संबंधों को लेकर सवाल किए।

न्यूयॉर्क शहर स्थित अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) दफ्तर का प्रवेश द्वार / REUTERS/Shannon Stapleton

अमेरिका के इलिनॉय राज्य में इंडियाना डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन (IDOT) के एक भारतीय मूल के कर्मचारी से तीन नकाबपोश लोगों ने उसकी नागरिकता और न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरन ममदानी से संबंधों के बारे में पूछताछ की।

यह घटना पार्क रिज के पास एक अंडर-कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई। वहां नकाबपोश तीन लोगों ने खुद को अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) एजेंट बताया और कार्यस्थल पर मौजूद भारतीय मूल के कर्मचारी से सवाल करने लगे।

सूत्रों के मुताबिक उन लोगों ने उससे नागरिकता के दस्तावेज दिखाने को कहा और यह पूछा कि क्या वह हाल ही में न्यूयॉर्क गया था और क्या वह ममदानी को जानता है? गौरतलब है कि जोहरन ममदानी ने हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी से मेयर का चुनाव जीता है। वह यहां से विजयी होने वाले पहले मुस्लिम, पहले दक्षिण एशियाई मूल के मेयर बनने जा रहे हैं।

गवर्नर ने जताई चिंता

शिकागो टाइम्स के अनुसार इलिनॉय के गवर्नर जे.बी. प्रिट्जकर के दफ्तर ने घटना की पुष्टि की है और इसे रूप-रंग के आधार पर नागरिकों को निशाना बनाने की चिंताजनक प्रवृत्ति बताया है। गवर्नर प्रिट्जकर ने कहा कि राज्य के कर्मचारियों को बिना डर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का अधिकार है। ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं और संबंधित व्यक्तियों ने बिना किसी वैध कारण के कार्रवाई की।

ICE और DHS ने किया इनकार

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (Department of Homeland Security - DHS) ने यह कहा है कि न तो ICE और न ही यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) के कोई अधिकारी पार्क रिज में उस दिन तैनात थे। बेन कॉलिन्स ने बताया कि उन्हें क्षेत्र में ICE उपस्थिति की रिपोर्ट मिली थी। हालांकि उन लोगों की पहचान की पुष्टि नहीं हुई। इलिनॉय के अधिकारी अब पार्क रिज घटना से जुड़ी और जानकारी जुटा रहे हैं जबकि DHS लगातार यह कह रहा है कि उनके कोई एजेंट इसमें शामिल नहीं थे।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video