ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कॉरपोरेट दुनिया में सफलता का मंत्र: माइक्रोसॉफ्टकर्मचारी नंदिनी शर्मा की पोस्ट पर छिड़ी बहस

नंदिनी शर्मा ने अपने पोस्ट में कहा कि कड़ी मेहनत और निरंतरता (कंसिस्टेंसी) का कोई विकल्प नहीं है।

प्रतीकात्मक तस्वीर / Pexels

माइक्रोसॉफ्ट में कार्यरत 26 वर्षीय नंदिनी शर्मा ने कॉरपोरेट दुनिया में सफलता को लेकर अपने विचार साझा कर सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा छेड़ दी है। खासतौर पर करियर की शुरुआत कर रहे युवाओं के लिए उनकी बातें कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही हैं।

नंदिनी शर्मा ने अपने पोस्ट में कहा कि कड़ी मेहनत और निरंतरता (कंसिस्टेंसी) का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने मेहनत की तुलना पैसे से करते हुए कहा कि जैसे पैसा समय के साथ बढ़ता है, वैसे ही मेहनत भी समय के साथ कई गुना असर दिखाती है।

उन्होंने 20 की उम्र के शुरुआती सालों को जीवन का सबसे अहम दौर बताया। नंदिनी के मुताबिक, “इस उम्र में आपके पास सबसे ज्यादा समय, ऊर्जा और सबसे कम जिम्मेदारियां होती हैं। जैसे ही कॉरपोरेट जीवन शुरू होता है, काम, परिवार और अपेक्षाओं की जिम्मेदारियां लगातार बढ़ती जाती हैं।”

यह भी पढ़ें- लोकगीतों से राष्ट्रीय सम्मान तक: भरत सिंह भारती को पद्म पुरस्कार

अपने पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा कि लोग जितना हम सोचते हैं, उतना हमारे बारे में नहीं सोचते। उनके अनुसार, ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी में व्यस्त होते हैं। इस सच्चाई को समझने के बाद ही उन्हें उन स्किल्स पर काम करने का आत्मविश्वास मिला, जिन्हें सीखने से वे पहले डरती थीं, और जोखिम लेने की हिम्मत भी आई।

करियर की शुरुआत कर रहे युवाओं के लिए उनका सबसे कड़ा लेकिन अहम संदेश यह था कि अंत में इंसान की अपनी मेहनत के अलावा कोई और चीज उसे आगे नहीं बढ़ाती। नंदिनी ने लिखा, “आपको बचाने कोई नहीं आ रहा। न आपका बैकग्राउंड, न आपकी डिग्री और न ही आपकी कंपनी का नाम। अगर आपको बेहतर करियर, बेहतर जीवनशैली या आत्मविश्वास चाहिए, तो उसे रोज़ कमाना पड़ेगा।”

अपने संदेश के अंत में उन्होंने टियर-2 और टियर-3 शहरों से आने वाले आईटी प्रोफेशनल्स को खासतौर पर संबोधित किया। उन्होंने भरोसा दिलाया, “आप अकेले नहीं हैं।” नंदिनी ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करने के बाद उन्हें लगा था कि अब सब हासिल हो गया, लेकिन असल में विकास वहीं नहीं रुकता। “मैं आज भी अपनी जिंदगी को समझने की कोशिश कर रही हूं—करियर, फिटनेस, कंटेंट और जीवन के उद्देश्य को लेकर,” उन्होंने लिखा।

नंदिनी शर्मा की यह पोस्ट युवाओं के बीच तेजी से वायरल हो रही है और कॉरपोरेट सफलता के मायने पर एक नई बहस को जन्म दे रही है।

न्यू इंडिया अब्रॉड की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Comments

Related