ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

टेक्सास GOP के भारतीय मूल चेयरमैन पर MAGA इन्फ्लुएंसर की नस्लवादी टिप्पणी

यह विवाद ऐसे समय सामने आया है, जब अमेरिका के दक्षिणपंथी धड़े से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोग ऑनलाइन मंचों पर भारत और भारतीयों के खिलाफ आक्रामक और नकारात्मक बयानबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं।

भारतीय मूल चेयरमैन पर MAGA इन्फ्लुएंसर की नस्लवादी टिप्पणी / X/@ElijahSchaffer and X/@TexasGOP

अमेरिका में MAGA समर्थक इन्फ्लुएंसर एलिजा शैफर भारतीय मूल के टेक्सास रिपब्लिकन पार्टी (GOP) के चेयरमैन अब्राहम जॉर्ज (Abraham George) पर नस्लवादी टिप्पणी करने के बाद तीखी आलोचना के घेरे में आ गए हैं। शैफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जॉर्ज के भारतीय लहजे का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि टेक्सास “मुंबई में बदलता जा रहा है” और H-1B इमिग्रेशन को “धोखाधड़ी” करार दिया।

यह भी पढ़ें- भारत तेज विकास और कम महंगाई के संतुलित दौर में, तटस्थ नीति अपनाने की सलाह

शैफर ने आरोप लगाया कि रिपब्लिकन पार्टी ही इस कथित H-1B इमिग्रेशन फ्रॉड को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने लिखा, “टेक्सास GOP की अगुवाई एक भारतीय कर रहा है, जिसका लहजा भारतीय है। अब समझ में आता है कि टेक्सास क्यों मुंबई बन रहा है और H-1B इमिग्रेशन फ्रॉड का केंद्र बन गया है। हमारी अपनी पार्टी इसे ऑर्केस्ट्रेट कर रही है, सिर्फ डेमोक्रेट्स नहीं। भारतीय अपनी नस्ल के प्रति वफादार होते हैं और गैर-भारतीय राजनेताओं को पैसे देकर प्रभावित किया जाता है।”

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related