ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारत के गांवों को मिलेगी सेहत की सौगात, अमेरिका से हो रहा प्रयास

मधुसूदन साई ने कहा कि उनका मॉडल दो चीजों पर आधारित है। पहला, जन यानी समर्पित लोग और दूसरा धन यानी आर्थिक सहयोग जो सरकारों, कॉरपोरेट्स और परोपकारी संस्थाओं से मिलता है।

मधुसूदन साई ने सुनील गावस्कर के साथ बातचीत में संस्था के उद्देश्यों की जानकारी दी। / Image Provided

वन वर्ल्ड वन फैमिली मिशन के संस्थापक और परोपकारी मधुसूदन साई ने भारत के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार में समुदाय के साथ साझेदारी की ताकत को रेखांकित किया।

वर्जीनिया में एक फंडरेजर इवेंट में साई ने कहा कि भारत के कई गांवों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और नर्सें नहीं हैं। हमारी संस्था इस गंभीर कमी को दूर करने के लिए लगातार काम कर रही है। 

ये भी देखें - भारतीय मूल के बायोटेक अग्रणी पंकज मोहन का निधन, सहकर्मी स्तब्ध

इस कार्यक्रम का उद्देश्य 600 बेड वाले एक नए चैरिटेबल अस्पताल के लिए फंड जुटाना था जो साई संजीवनी अस्पताल नेटवर्क का हिस्सा बनेगा। भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर इस अस्पताल प्रोजेक्ट का शुरू से सपोर्ट कर रहे हैं। 

गावस्कर के साथ बातचीत में मधुसूदन साई ने बताया कि किस तरह उनका फाउंडेशन देश-विदेश के अस्पतालों में बिना किसी शुल्क के उच्चस्तरीय इलाज की सुविधा उपलब्ध करवा रही है।

उन्होंने बताया कि उनका मॉडल दो चीजों पर आधारित है। पहला, जन यानी समर्पित लोग और दूसरा धन यानी आर्थिक सहयोग जो सरकारों, कॉरपोरेट्स और परोपकारी संस्थाओं से मिलता है।

साई ने सहयोग की अहमियत बताते हुए कहा कि हम सभी एक पंख वाले फरिश्ते हैं। हमें उड़ने के लिए दूसरे पंख वाले फरिश्ते की जरूरत होती है। यही साझेदारी का असली मतलब है।

साई संजीवनी नेटवर्क के भारत में पांच हृदय रोग अस्पताल हैं। फिजी, श्रीलंका, नाइजीरिया और अमेरिका जैसे देशों में भी उनके कार्यक्रम चल रहे हैं। अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में फाउंडेशन एक ग्रामीण अस्पताल के साथ मिलकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है।

कर्नाटक के मुद्देनहल्ली में मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च भारत के गांवों में काम करने के लिए डॉक्टर तैयार कर रहा है। यह संस्थान वंचित समुदाय के छात्रों को पूरी तरह मुफ्त एमबीबीएस की पढ़ाई कराता है और उन्हें वापस अपने इलाकों में काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

साई ने उपस्थित लोगों से कहा कि हम सबको दूसरा मौका मिला है, दूसरे लोगों की सेवा करने का, बिना किसी स्वार्थ के। सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने सभी दाताओं को नवंबर में होने वाले अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

Comments

Related