ADVERTISEMENTs

लॉस एंजिल्स में 70 वर्षीय भारतीय पर हमले का आरोपी कोर्ट में पेश, क्या है मामला

इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हरपाल सिंह अभी भी अस्पताल में गंभीर हालत में हैं।

लॉस एंजिल्स डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस का लोगो / Wikimedia commons

लॉस एंजिल्स में 70 साल के हरपाल सिंह पर हुए हिंसक हमले के मामले में आरोपी बो रिचर्ड विटाग्लियानो को 2 सितंबर को नॉर्थ हॉलीवुड की अदालत में पेश किया गया।

लॉस एंजिल्स डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस ने आरोपी पर हत्या की कोशिश (अटेम्प्टेड मर्डर), खतरनाक हमला (असॉल्ट विद फोर्स) और गंभीर मारपीट (एग्रेवेटेड बैटरी) जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में महंगे कपड़ों पर टैक्स वृद्धि, फैशन ब्रांड्स को लग सकता है झटका

क्या है मामला?
4 अगस्त को लंकरशिम बुलेवार्ड और सैटिकॉय स्ट्रीट के पास स्थित सिख गुरुद्वारा ऑफ एलए के नजदीक विटाग्लियानो और हरपाल सिंह के बीच कहासुनी हुई। गवाहों के अनुसार दोनों धातु की वस्तुएं लेकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। इसी दौरान विटाग्लियानो ने 70 वर्षीय सिंह पर गोल्फ क्लब से कई बार वार किया। बताया जा रहा है कि ज़मीन पर गिरने के बाद भी उन पर हमला किया गया।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related